रायपुर- तारीख़ 21 मार्च 2019, आज का पंचांग, विक्रम संवत 2075, शक संवत 1940, माह – फाल्गुन, चैत, पक्ष – पूर्णिमा, एकम,
तिथि – होली, रंग उत्सव, चैतन्य महाप्रभु जयंती, बसंत उत्सव, होलाष्टक समाप्त,
सूर्योदय – 6:11, सूर्यास्त – 6:11, आज का राहुकाल- दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक
आज का राशिफल-
मेष राशि– मन में किसी भी प्रकार का द्वेष ना रखें, लाभ होगा, मौज मस्ती के साथ दिन गुजरेगा.
वृष राशि- मित्रों का सहयोग, यात्रा हो सकती है, मानसिक शांति का अनुभव.
मिथुन राशि- जीवनसाथी से लाभ, मित्रों के साथ मौज मस्ती,
कर्क राशि– प्रिय लोगों से भेंट, खर्च होगा, वाद विवाद ना करें.
सिंह राशि– क्रोध से बचें, मनोरंजन पर विशेष खर्च, थकान की अधिकता,
कन्या राशि– भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा, खर्च की अधिकता रहेगी,
तुला राशि – पारिवारिक सहयोग, जीवनसाथी से लाभ,
वृश्चिक राशि– क्रोध से बचें, खर्च की अधिकता के साथ लाभ व यात्रा
धनु राशि – नए व पुराने मित्रों से मुलाकात, मानोरंजन के कारण खर्च की अधिकता.
मकर राशि – मन में भ्रम न रखें लाभ होगा मौज मस्ती के साथ दिन व्यतीत होगा
कुंभ राशि – वाद विवाद ना करें नशा न करें
मीन राशि – खर्चे की संभावना, परिवारिक सहयोग, थकान की अधिकता.
आज का विशेष– होली के पर्व पर सौहार्द का वातावरण बनाए, रंगो का इस्तेमाल सही तरीके से करें अन्यथा आंखों व एलर्जी, लिवर, किडनी से संबंधित परेशानी हो सकती है.
पूजा करें– आज के दिन खासतौर से भगवान श्री हनुमान जी महाराज का दर्शन व हनुमान चालीसा करें.
संजय चौधरी श्री फलित ज्योतिष रायपुर 9977567475