मदुरई. महात्मा गांधी के सचिव रहे 96 वर्षीय वी कल्याणम् ने अंग्रेज़ी शासन व्यवस्था को देश के मौजूदा शासन व्यवस्था से बताया है. मदुरई में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर एक गांधी संग्राहालय में डाक टिकटों की प्रदर्शनी में ये बात कही. वी कल्याणम् ने कहा कि ब्रिटिश शासन से बेहतर थी. उन्होंने कहा कि वे आज के शासन व्यवस्था में रहने की बजाय ब्रिटिश शासन में रहना पसंद करते.

गांधी के साथ आश्रम में बिताए वक्त को याद करते हुए वी कल्याणम् ने कहा कि वहां सबको 3 बजे सुबह उठकर प्रार्थना में शामिल होना होता था. गांधी उन्हें जैसा कहते थे वे वैसा लिखते थे. इसके बाद वे पैंसिल से उसे सही करते थे. इस प्रदर्शनी में ऐसे ही कुछ पत्रों को रखा गया है जिन्हें गांधी ने सुधारा था.

कल्याणम् ने कहा कि वे महसूस करते हैं कि मौजूदा दौर के भारत के शासक गांधी के सपनों के अनुरुप शासन देने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासनकाल में कोई भ्रष्टाचार नहीं था और गांधी जी कई बार उनकी प्रशासनिक व्यवस्था का लोहा मानते थे. उन्होंने कहा कि अगर आज़ादी के बाद सरकार  नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नेतृत्व में बनती तो शायद सरकार बेहतर होती.