बस्तर।
 छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि राहुल गांधी के दौरे में यहां के कांग्रेस के लोगो को मार्गदर्शन देंगे और यहां की समस्याओं का अध्ययन करके उन पर अपनी राय रखेंगे। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के शहीद सप्ताह में भले ही ये कार्यक्रम हो रहा हो लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
राहुल गांधी के दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि उनके दौरे की तैयारी पूरी हो गई है। राहुल संगठन के अलग-अलग प्रकोष्ठ से मिलेंगे। अलग-अलग डेलिगेशन से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जब झीरम की घटना घटी तो वे सबसे पहले आये । वे बस्तर के सुख-दुख में खड़े रहे हैं। उनका आत्मीय जुड़ाव है बस्तर के साथ । इसका फायदा पार्टी को बस्तर में होगा। भूपेश ने आशंका जताई है कि पुलिस नक्सली सप्ताह की आड़ में दूर दराज के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जगल्दलपुर आने से रोक सकती है।
कांग्रेस राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों में जी जान से जुट गई है।  सुबह से ही सर्किट हाउस में कांग्रेस के बड़े नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया। सुरक्षाकर्मी मुस्तैद हो गए। शनी डॉग्स और एंटी बम स्क्वायड सुबह से सक्रिय रहा । बार-बार जगह-जगह की तलाशी ली जाती रही ।शहर में जगह-जगह राहुल गांधी की तैयारियों के पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगवाए हैं। तमाम दिग्गज नेता सर्किट हाउस पहुंच रहे हैं। थोड़ी देर बाद ही तमाम नेता प्रभारी पीएल पुनिया के नेतृत्व में उन सभी जगहों का मुआयना करेंगे जहां राहुल गांधी को जाना है और तैयारियों का जायजा लेंगे