अभिनेता Raqesh Bapat और एक्ट्रेस Shamita Shetty की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं. दोनों की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं. रियलिटी शो BIGG BOSS OTT में दोनों करीब आए और दोनों के बीच प्यार हो गया था. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर शारा ट्रेंड कर रहा था. वहीं, अब खबर है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है. जिसके बाद से ही फैंस काफी परेशान हैं और दोनों के रिश्ते को लेकर और अपडेट पाना चाहते हैं.

क्या है इस ब्रेकअप की सच्चाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक शमिता और Raqesh Bapat अब अलग हो गए हैं. शमिता – राकेश से जुड़े एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में पता चला है कि ‘शमिता शेट्टी और राकेश बापट ने मिलकर और पूरी रिस्पेक्ट के साथ एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है. हालांकि अलग होने के बाद भी दोनों दोस्त रहेंगे. हाल ही में दोनों ने एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था, जो जल्दी ही रिलीज होगा और एक बार फिर दोनों की कैमिस्ट्री दर्शकों को ऑनस्क्रीन देखने को मिलेगी. जो उसके फैंस के लिए काफी अच्छा हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें – घर में लड्डू गोपाल जी का विराजमान होना माना जाता है काफी शुभ, पूजन और सेवा का है बहुत खास महत्व, भोग लगाने से मिलेंगे ये फायदे …

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया था. इस शो में शमिता शेट्टी और राकेश बापट भी पहुंचे थे और दोनों में जहां लड़ाइयां हुईं तो वहीं दोनों के बीच प्यार भी देखने को मिला था. पहले दोनों दोस्त बने और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. शो से बाहर आने के बाद भी इनका रिलेशनशिप जारी था और कई बार अलग-अलग जगहों पर स्पॉट किए गए हैं. वहीं पैपराजी के सामने भी दोनों एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाते दिखते थे. हालांकि अब इनका ये रिश्ता खत्म हो चुका है.

ब्रेकअप पर राकेश ने दिया था रिएक्शन

हाल ही में राकेश- शमिता के ब्रेकअप की खबरें तेजी से वायरल हुई थीं. जिस पर Raqesh Bapat ने कहा था कि ‘मैं आपको बताता है. यह एक तरह की एनर्जी है जो दो लोग एक दूसरे प्रति रखते हैं. कुछ भी होने के लिए उस पर काम करना होगा. हम एक हैप्पी जोन में हैं. वह मेरी प्रिय दोस्त है. दोस्ती इतनी मजबूत होनी चाहिए कि उस पर किसी बात का कोई प्रभाव ना पड़े. वह एक प्योर सोल है. मेरी नजरों में उन लोगों का महत्व है जो ईमानदार होते हैं. बहुत सारी चीजों में हमारी समानता है. एक जैसी सोच वाले लोगों का आपके आस-पास होना इंटरेस्टिंग होता है.’

इसे भी पढ़ें – इस दिन Vignesh Shivan की दुल्हन बनने जा रही Nayantara, शादी में तमिलनाडू के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल…

Raqesh Bapat ने आगे कहा था, ‘मैं इसे रिलेशनशिप का नाम नहीं दूंगा। यह एक बॉन्ड है. हम सिर्फ चीजों को नाम देते हैं. यह ऐसा है कि दो लोग एक दूसरे की फिक्र करते हैं, एक दूसरे के स्पेस को एंजॉय करते हैं. अगर आप इसे कोई नाम देना चाहते हैं तो यह एक नेम गेम है. वह एक ऐसी महिला है जिसका मैं सम्मान करता हूं.‘