स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बुलंदियों पर है, वैसे भी टीम इंडिया में इन दिनों कंपटीशन बहुत है, टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के पास बेहतर खेल दिखाने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं है। क्योंकि इंडियन क्रिकेट में इन दिनों एक से एक टैलेंटेड युवा खिलाड़ी हैं, जो भारतीय सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए तैयार खड़े हैं, बेहतर खेल दिखा रहे हैं बस एक मौके का इंतजार कर रहे हैं, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसे में भारतीय टीम में बने रहना किसी भी क्रिकेटर के लिए कितना मुश्किल है। आईपीएल के हर सीजन में इंडियन युवा क्रिकेटर्स का कमाल देखने को मिल ही जाता है। अंडर-19 टीम, इंडिया ए टीम, या फिर रणजी क्रिकेट हर जगह इंडियन युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है, और जिस मैच्योरिटी के साथ ये खिलाड़ी प्रेशर में बल्लेबाजी करते हैं, हर सिचुएशन से उबारते हुए अपनी टीम को जीत दिलाते हैं वो देखते ही बनता है, उनके खेल को देखकर तो ऐसा लगता मानो वो भारतीय सीनियर टीम में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं बस उन्हें एक मौके का इंतजार है। अभी इन दिनों टीम इंडिया भी इंग्लैंड दौरे पर है, और इंडिया ए की टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है, जहां इंडिया ए से खेलते हुए ये युवा खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहा है, कोहली एंड कंपनी के इंग्लैंड टूर की शुरुआत से पहले ही इस खिलाड़ी ने ऐसा कमाल कर दिखाया है की हर जगह उन्हीं की चर्चा हो रही है।

पिछली चार पारी में 3 सेंचुरी

भारत का कोई भी खिलाड़ी अगर इंग्लैंड की सरजमीं पर वहां की पिच पर, पिछली चार पारियों में तीन शतक ठोक दे तो ये बड़ी बात तो है ही न, दरअसल इंडिया ए की टीम इन दिनों ट्राई वनडे सीरीज खेल रही है, जहां इंडिया ए की ओर से युवा खिलाड़ी मयंक अग्रवाल भी खेल रहे हैं, और उनका जबरदस्त फॉर्म सुर्खियों में है। मयंक अग्रवाल इंग्लैंड की पिच पर ताबड़तोड़ रन बरसा रहे हैं,  पिछली चार पारियों में 3 शतक जड़ दिए हैं। अभी हाल ही में इस युवा खिलाड़ी ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतकीय पारी खेल दी, मयंक अग्रवाल ने 104 गेंद में 112 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चौके और 4 सिक्सर उड़ाए, इससे पहले बीते सोमवार को वेस्टइंडीज ए खिलाफ खेले गए मैच में भी मयंक अग्रवाल ने 102 गेंद में 112 रन की पारी खेली, और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई, इतना ही नहीं इससे पहले इंग्लैंड में ही इंडिया ए और लीसेस्टरशायर के बीच खेले गए मैच में भी 106 गेंद में 151 रन ठोक दिए थे। एक तरह से देखा जाए तो युवा मयंक अग्रवाल अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और इंग्लैंड की सरजमीं पर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से एक अलग ही रिकॉर्ड सेट कर रहे हैं।

आईपीएल में खामोश रहा बल्ला

युवा मयंक अग्रवाल आईपीएल सीजन-11 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेल रहे थे, और उन्हें मौके भी खूब मिले, लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला खामोश ही रहा, लेकिन अब जैसे ही इंडिया ए की ओर से इंग्लैंड पुहंचे हैं वहां कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं, इतना ही नहीं रणजी सीजन 2017-18 में मयंक अग्रवाल ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी की, जिसमें 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए, जिसमें 5 शतक भी शामिल हैं। एक तरह से देखा जाए तो मयंक अग्रवाल अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, और जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।