प्योंगचांग. दक्षिण कोरिया के शहर प्योंगचांग में इन दिनों विंटर ओलंपिक्स का आयोजन किया जा रहा है. दुनिया के तमाम देशों के खिलाड़ी इस शहर में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. ये शहर एक ऐसी एतिहासिक घटना का गवाह रहा जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी.
दरअसल प्योंगचांग शहर में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके जानी दुश्मन उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पहली बार साथ मिले औऱ मिलकर फोटो खिंचाई. इन दोनों जानी दुश्मनों ने न सिर्फ मुस्कुराते हुए फोटो सेशन कराया बल्कि वे पहली बार गले भी मिले. पूरी दुनिया की मीडिया के लिए ये बड़ी घटना थी. दो दुश्मन जिनकी वजह से दुनिया अगले विश्वयुद्ध के मुहाने पर खड़ी है उनका आपस में गले मिलना बड़ी घटना थी.
अगर आप भी सीरियस हो गए हैं तो अब आपको हकीकत बता देते हैं. दरअसल आप भी फोटोज को देखकर यकीन कर लेंगे की ये खबर सच है लेकिन दरअसल ये सच नहीं है. प्योंगचांग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप औऱ उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के हमशक्ल दो इंसान जब पहुंचे तो दुनियाभर की मीडिया के फोटोग्राफर्स के कैमरे के फ्लैश चमक उठे लेकिन जब उनको हकीकत पता चली तो उनके भी चेहरे से हंसी छूट गई.
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप औऱ उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के हमशक्लों ने इन विंटर ओलंपिक्स में गले मिलकर, मुस्कुराकर और हाथों में हाथ डालकर खूब फोटो सेशन कराए. जिन लोगों को ये हकीकत पता नहीं थी उनके लिए वाकई में ये बड़ी घटना थी लेकिन पूरी दुनिया ने इन हमशक्लों के इस मिलन कार्यक्रम के खूब मजे लिए.