रायपुर। केन्द्र भाजपा की मोदी सरकार, राज्य में भाजपा की रमन सरकार। लेकिन फिर भी उनके सरकार के साथ-साथ चलने वाले विश्व हिंदु परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया रविवार 27 अगस्त को छत्तीसगढ़ की राजधानी में जमकर बरसे। उन्होंने देश के भीतर जो हालात है उसे लेकर सिलसिलेवार सवाल उठाए। वो भी उस मंच जहां पर विश्व हिंदु परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रमेश मोदी के जन्म दिन पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.
राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, आरएसएस के सर कार्यवाह सुरेश सोनी, विहिप के अंतर्राष्ट्रीय राघव जी रेड्डी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में प्रवीण तोगड़िया मोदी के 3 साल और रमन सरकार के 5 हजार दिन के जश्न की रंगत फीकी नहीं पड़ी थी कि ऐसा कुछ बोले कि सुनने वाले सुनकर और पढ़ने वाले पढ़कर सोच में पड़ जाएंगे कि क्या ये सच्चाई हमारे भारत देश की है !

पढ़िए क्या-क्या बोले अपने भाषण प्रवीण तोगड़िया- 
देश में आज 17 करोड़ लोग भूखे सो रहे है,  12 करोड़ लोग बेरोजगार है,  स्वस्थ लोगों का देश मरीजों का देश बन गया है, 125 करोड़ में 45 करोड़ लोग मरीज है,  जबकि 14 लाख करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है। यही नहीं 3 लाख से ज्यादा किसानों ने कर्ज की वजह से आत्महत्या कर ली है। करोड़ो हाथों को काम करना है, लेकिन रोजगार नही है।
1975 में मैं एमबीबीएस बनने निकला था।  हर महीने की फीस 25 रुपये देकर डॉक्टर बना था,  लेकिन आज जिनके बाप के पास 1 करोड़ रुपये नही होगा, तो उस पिता के बेटे या बेटी डॉक्टर नही बन सकते। देश मे हमे शिक्षित हिन्दू चाहिए, समृद्ध हिन्दू चाहिए। 6 पॉइंट एक्शन प्लान है,  एक मुट्ठी अनाज योजना का नाम है।  हर हिन्दू को खाना।  25 लाख बच्चों को पढ़ाने का काम आज विहिप कर रहा है।

देश मे 30 फीसदी लोग है जिनकी महीने की आमदनी 1 हजार रुपये से कम ह।. कल डॉक्टरों की मीटिंग ली, मांग की कि एक मरीज का मुफ्त में इलाज करो मरीज भेजने का काम विहिप करेगा। 300 डॉक्टरों के साथ मीटिंग हो चुकी है, 35 लाख गरीबों का प्रायवेट हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज कराने की व्यवस्था विहिप की ओर से की जाएगी।

रोजगार के लिए कंपेन चलाया है, किसानों की चिंता की है।  बाड़मेर में 46 डिग्री तापमान पर रहकर किसानों को गौ आधारित कृषि के आधार पर खेती की  तकनीक सीखाया जा रहा है। विहिप के प्रदेश कार्यालय में नागालैंड के बच्चों का वर्कशॉप चल रहा है। चर्च क्रोशियन के बच्चों को पढ़ा रहा है, लेकिन जो नही है उनके बच्चों को नागलेंड से लाकर शिक्षित करेंगे रमेश मोदी।  हम अपने जीवन का एक हिस्सा समाज के लिए लगाए, धर्म के लिए लगाए तो किसी के पास रोजगार की दिक्कत नही होगी, कोई किसान आत्महत्या नही करेगा।