Microsoft Outage की वजह से दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. फ्लाइट्स से लेकर बैंकिंग सर्विसेस और स्टॉक एक्सचेंज तक पर इसका असर देखने को मिल रहा है. इस आउटेज की वजह एक कॉन्फिग्रेशन चेंज को बताया जा रहा है, जिसकी वजह से Microsoft 365 की सर्विसेस पर प्रभाव पड़ा है. इस आउटेज में एक बड़ा रोल CrowdStrike का बताया जा रहा है, जिसके एक अपडेट की वजह से ये पूरी दिक्कत शुरू हुई है.

Crowdstrike ने बिगाड़ा Microsoft का खेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Crowdstrike नामक अमेरिका बेस्ड साइबरसिक्योरिटी फर्म से जुड़े टेक्निकल इश्यू की वजह से शुक्रवार को दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट पर काम करने वाले लैपटॉप में गड़बड़ी आ गई.

ग्लोबल आउटेज की वजह से कंपनियों और सरकारी एजेंसियों के कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों ने जब लैपटॉप को रीस्टार्ट किया तो ब्लू स्क्रीन पर एरर मैसेज दिखने लगा. आउटेज ने टेलीकॉम प्रोवाइडर कंपनियों, मीडिया वेबसाइट्स को भी प्रभावित किया है.

क्राउडस्ट्राइक ने एक सॉफ्टवेयर क्राउडस्ट्राइक फॉल्कन को अपडेट किया है, इसे ही ग्लोबल आउटेज का कारण माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सिक्योरिटी को-ऑर्डिनेटर ने सोशल मीडिया पर बताया कि यह थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के टेक्निकल इश्यू की वजह से हुआ है.

क्या है होता है सर्वर?

दरअसल, सर्वर एक तरह का सिस्टम है जो नेटवर्क के जरिए कनेक्टेड कंप्यूटर्स और डिवाइसेज को सर्विस देता है. ये सर्विस कई तरह की हो सकती हैं. इसमें डेटाबेस, होस्टिंग, यूजर एक्सेस कंट्रोल समेत कई चीजें शामिल हैं. सर्वर का काम डेटा जमा करना और खुद से जुड़े डिवाइस को सुविधा पहुंचाना है. सर्वर में तकनीकी खराबी की वजह से आउटरेज होता है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H