What is pig butchering scam: इस डिजिटल युग में अब अपराध भी डिजिटल (Digital crime) तरीके से ही हो रहे हैं। हजारों किलोमीटर दूर बैठकर ही ठग आपको चूना लगा दे रहे हैं। स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नये-नये तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। इन्ही में से एक तरीका है पिग बुचरिंग स्कैम (Pig Butchering Scam) या Investment Scam। इस स्कैम में स्कैमर्स बेरोजगार युवाओं, घरेलू महिला, छात्र और जरूरतमंद लोगों को टार्गेट करते हैं। यानी आसान भाषा में कहें, तो हर वो शख्स जो जल्दी पैसे कमाना चाहता है वो इन स्कैमर्स के निशाने पर है।
बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ
इस डिजिटल स्कैम को लेकर गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने भी चिंता जाहिर की है। गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट की मानें तो अपराधी इस तरह के स्कैम को अंजाम देने के लिए गूगल सर्विसेस का इस्तेमाल कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे यह स्कैम लोगों की मेहनत की कमाई पल भर में उड़ा ले जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गूगल ऐडवर्टाइजमेंट प्लेटफॉर्म टार्गेटेड विज्ञापन को सीमा के पार दिखाने की सुविधा देता है। ये स्कैम जिसे Pig Butchering कहा जा रहा है, एक वैश्विक घटना है, जिसमें बड़ी संख्य में मनी लॉन्ड्रिंग और साइबर स्लेवरी जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं।
चलिए, अब आपको बताते हैं कि आखिर यह स्कैम काम कैसे करता है और यह लोगों को अपना शिकार कैसे बनाता है।
कैसे काम करता है ये स्कैम
“पिग बुचरिंग स्कैम” यानी सूअर को काटने का घोटाला। आसान भाषा में समझाएं तो इस स्कैम के तहत ठग पहले अपने शिकार को लालच देकर, उसे मुनाफा दिखाकर उसका विश्वास जीतते हैं और फिर उसका अकाउंट खाली कर देते हैं। यानी जैसे सुअर पालने वाले पहले सूअरों को खिला पिला कर मोटा करते हैं और फिर उन्हें काट देते हैं। Pig Butchering Scam का नाम भी यहीं से लिया गया है।
कहां से शुरू हुआ था ये स्कैम?
इस स्कैम की शुरुआत साल 2016 में चीन से मानी जाती है। शुरुआत में इस तरह के स्कैम का शिकार कुछ लोग हुए, लेकिन धीरे-धीरे इन अपराधियों का हौसला बढ़ता गया। बीतते वक्त के साथ फ्रॉड्स ने क्रिप्टोकरेंसी या दूसरी स्कीम के जरिए लोगों को लुभाना शुरू किया। इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए गृह मंत्रालय के इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत गूगल किसी खतरे की जानकारी समय रहते देता है, जिस पर एजेंसी जरूरी एक्शन समय पर ले सके।
कोई आपके साथ ये स्कैम कर रहा कैसे पहचानें?
Pig Butchering Scam स्कैम की पहचान आप इन बातों पर ध्यान देकर आसानी से कर सकते हैं। अगर कभी आपको किसी सोशल मीडिया साइट, डेटिंग साइट या किसी और प्लेटफॉर्म पर अचानक से कोई दोस्ती या रोमांस का प्रस्ताव दे तो सावधान हो जाइए। इसके अलावा अगर कोई अनजान शख्स आपके पास कॉल या ऑनलाइन माध्यम से कोई आकर्षक निवेश योजना लेकर आए तब भी आपको सावधान रहने की जरूरत है।
वॉट्सऐप का सबसे ज्यादा कर रहे इस्तेमाल
गृह मंत्रालय ने कहा है कि वॉट्सऐप अभी भी सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल भारत में साइबर क्रिमिनल्स कर रहे हैं। मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, वॉट्सऐप से जुड़ी 14746 शिकायतें हैं, जबकि टेलीग्राम से जुड़ी 7651, इंस्टाग्राम से जुड़ी 7152, फेसबुक से जुड़ी 7051 और यूट्यूब से जुड़ी 1135 शिकायतें मिली हैं। ये सभी शिकायतें मार्च 2024 तक की हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक