स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर से है, और उसकी तैयारी में सभी फ्रेंचाईजी टीमें लगी हुई हैं, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी अपनी तैयारी तेज कर चुकी है, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में इस सीजन में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, टीम की कप्तानी इस सीजन में लोकेश राहुल करेंगे तो वहीं क्रिस गेल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी, इसके अलावा खुद कोच अनिल कुंबले के कोचिंग पर भी सबकी नजर रहने वाली है, एक तरह से कहा जाए तो आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम खिताब जीतने के इरादे साथ मैदान पर उतरेगी।
किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने टीम के धाकड़ खिलाड़ी, क्रिकेट के स्टार, सिक्सर किंग क्रिस गेल की इस बार आईपीएल में टीम में भूमिका को लेकर खुलकर बात की है।
21 सितंबर को 41 साल के होने जा रहे क्रिस गेल को लेकर किंग्स इलेवन पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि उनकी भूमिका आईपीएल के सीजन में भी अहम होने वाली है। कुंबले कहते हैं कि गेल इस सीजन में भी लीडरशिप ग्रुप में शामिल रहेंगे, जहां उनकी भूमिका काफी अहम होने वाली है, जैसे टॉप क्रम पर बल्लेबाजी के दौरान होती है।
कोच कुंबले कहते हैं कि क्रिस गेल की भूमिका इस तरह से भी अहम रहने वाली है कि युवा खिलाड़ी उनके लीडरशिप कौशल और एक्सपीरियंस से सीखना चाहेंगे, उन्हें हम सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में नहीं देख रहे हैं, वो युवा खिलाड़ियों को विकसित करने में भी अहम भूमिका अदा करेंगे, मैं चाहता हूं कि वो एक मेंटरशिप की भूमिका में भी एक्टिव रहें।
गौरतलब है कि आईपीएल के सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर से होनी है, इस कोरोनाकाल में इस बार आईपीएल का आयोजन यूएई में होने जा रहा है।