अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने धार्मिक स्थलों से शोर मचाने वाले अमानक लाउडस्पीकर व खुले में मांस विक्रय पर रोक लगाने के निर्देशों का जमीनी स्तर पर कितना पालन हो रहा,इसका जायज लेने शहडोल ADGP व एसपी सड़क पर उतरे और ग्राउंड जीरो का जायजा लिया। 

राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा पर BJP सांसद का तंज; कहा- उनकी यात्रा से भाजपा को होगा फायदा, भगवान राम को लेकर कही ये बात

आलाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ सभी धार्मिक स्थल जंहा अमानक लाउडस्पीकर लगाए थे ,उनका जायज़ा लिया, साथ ही समझाइश भी दी। इसके साथ ही खुले में बिक रहे मांस मछली संचालकों के सख्त हिदायत देते हुए लोगों से  भी अपील किया की इनका सख्ती से पालन करे। 

छात्राओं की बेहोशी मामले में कलेक्टर का एक्शन, वार्डन को निलंबित करने के दिए निर्देश, डीपीसी पर गिर सकती है गाज

नवागत सीएम मोहन यदाव के अमानक लाउडस्पीकर व खुले मांस बिक्री निर्देशों का जमीनी हक़ीकत ग्राउंड रिपोर्ट करने ADGP डी.सी व एसपी कुमार प्रतीक ने शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल सोहागपुर गढी एवं अन्य धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान धार्मिक स्थलों पर निर्धारित मापदंडों के अनुसार लाउड स्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने हेतु लोगों को समझाइस दी गई। 

साथ ही  लाउडस्पीकर के उपयोग के संबंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट व राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा दिये गए निर्देशों एवं कोलाहल अधिनियम में निर्दिष्ट प्रावधानों का शत-प्रतिशत पालन कराने हेतु निर्देशित दिया। इसके साथ ही नगर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर मांस विक्रय दुकानों का निरीक्षण किया। एडीजी एवं पुलिस अधीक्षक ने दुकान मालिकों को खुले में मांस विक्रय नही करने एवं साफ-सफाई की समझाइश दी। मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को मांस विक्रय के संबंध में निर्धारित किये गए मानदंडों का पालन सुनिश्चित कराने एवं उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई  करने हेतु निर्देशित किया है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus