हर व्यक्ति अपने व्यक्तित्व में कई सारे गुणों को छुपा कर रखता है. दरअसल जब भी हम किसी व्यक्ति से मुलाकात करते हैं. तो हम उसके बारे में उतना ही जान पाते हैं जितना हमें सामने दिखाई देता है या वो व्यक्ति अपने बारे में बताता है. वैसे भी हर इंसान जब दूसरों से मुलाकात करता है तो हमेशा अच्छे तरीके से पेश आने की कोशिश करता है ताकि उसकी छवि लोगों के सामने अच्छी बन सके. किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व का आंकलन हमेशा उसके स्वभाव को देखकर ही लगाया जाता है. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं होता कि व्यक्ति हँस बोल कर बात कर रहा है, अच्छा दिख रहा है, अच्छा व्यवहार कर रहा है तो उसके व्यक्तित्व में भी वैसे ही अच्छा मौजूद है. व्यक्ति जैसा देख रहा है जरूरी नहीं हर बार उसका व्यक्तित्व वैसा ही निकले.

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में इतने लोगों से मिलते हैं. तो उनके व्यक्तित्व के बारे में सही तरीके से जानकारी कैसे पता लगाई जाए. आपको बता दें कि स्वभाव के अलावा व्यक्ति के शरीर के अंगों को देखकर भी उसकी पर्सनैलिटी की जानकारी जुटाई जा सकती हैं. आंख, नाक, होंठ का आकार हो या फिर हाथ पैरों की उंगलियां यह सब कुछ हमें व्यक्तित्व की जानकारी देते हैं. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

आप में से सभी लोग कभी ना कभी किसी ऐसे व्यक्ति से जरूर मिलेंगे जिसकी 10 नहीं बल्कि 11 उंगलियां होती हैं. इन लोगों को देखकर कोई भी आश्चर्यचकित रह जाता है. चलिए आज हम आपको इसी तरह के लोगों के व्यक्तित्व से रूबरू करवाते हैं.

कनिष्ठा के पास एक्स्ट्रा उंगली

कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके हाथ में मौजूद छोटी उंगली यानी कि कनिष्ठा के पास एक अतिरिक्त उंगली रहती है. यह उंगली देखने में बिल्कुल छोटी उंगली की तरह ही दिखाई देती है. इस तरह के लोग काफी भाग्यशाली होते हैं. यह आर्थिक रूप से काफी संपन्न होते हैं और अपने जीवन में हर क्षेत्र में इन्हें सफलता मिलती है. इस तरह के लोग व्यावसायिक क्षेत्र में अगर काम करते हैं तो उन्हें सफलता और लाभ ज्यादा मिलता है. यह लोग लाभ हानि, सही गलत, फायदा नुकसान इन सब चीजों के प्रति अधिक विचारशील होते हैं. कोई भी निर्णय सोच समझ कर लेते हैं और बिना समझे कभी भी आगे नहीं बढ़ते हैं. इन लोगों में जुनून काफी होता है. यह बुद्धि और साहस से जीवन में आने वाली हर परिस्थिति का सामना करते हैं. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

अंगूठे के पास एक्स्ट्रा उंगली

कुछ लोगों के हाथ में रहने वाली छठी उंगली उनके अंगूठे से जुड़ी हुई होती है. यह लोग बहुत सौभाग्य वाले होते हैं. इन्हें जीवन में हमेशा सफलता की प्राप्ति होती है इस तरह के लोगों का व्यक्तित्व काफी आकर्षक होता है और अपने आकर्षक व्यक्तित्व से यह लोगों को मोहित कर लेते हैं. यह प्रकृति से प्यार करते हैं और सुंदरता इन्हें अट्रैक्ट करती है. यह लोग स्थिर मन के होते हैं और काफी शक्तिशाली रहते हैं.

ऐसे होते हैं छ्ठी उंगली वाले लोग

जिन लोगों के हाथ या पैर में छठी उंगली होती है इस तरह के लोग आलोचक किस्म के होते हैं. यह अपने सामने नजर आ रही है स्थिति या किसी व्यक्ति की बात की आलोचना करने से पीछे नहीं हटते हैं. अगर इन्हें कोई चीज सही नहीं दिखाई दे रही या कुछ गलत हो रहा है तो यह तुरंत हस्तक्षेप कर देते हैं. हालांकि इनका रोक-टोक करने का यह व्यवहार कई बार लोगों को पसंद नहीं आता है और वह इन्हें बातें बताने से बचते हैं.