स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट बंद है और टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने अपने घरों पर हैं. आईपीएल की तैयारी में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी शुरुआत में एम एस धोनी की लीडरशिप में अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर चुके थे लेकिन कोरोना वायरस बढ़ने और लॉकडाउन होने के बाद सबकुछ बंद करना पड़ा और तभी से भारतीय क्रिकेटर अपने अपने घरों पर हैं. अब हर कोई कोरोना वायरस के कम होने के इंतजार में है, फिर से माहौल वैसा ही होने के इंतजार में है. सभी ने अलग अलग प्लानिंग भी कर रखी है, किसे कहां जाना है, कहां घूमना है क्या करना है.

 

इंस्टाग्राम लाइव चैट शो आजकल सुपरहिट है और लगातार क्रिकेटर, सेलिब्रिटी इस लाइव चैट शो में हिस्सा ले रहे हैं और कई नए नए ऐसे खुलासे कर रहे हैं जिसके बारे में कोई नहीं जानता है और वो सुर्खियां बन रही हैं. अभी हाल ही में आईपीएल की फ्रेंचाईजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशल में साक्षी धोनी ने एम एस धोनी को लेकर कई खुलासे किए, साथ ही माहौल सामान्य होने के बाद माही और अपने कई सारे प्लानिंग्स के बारे में खुलासा किया.

 

एम एस धोनी की पत्नी साक्षी कहती हैं कि अगर क्रिकेट है तो फिर क्रिकेट ही होगा, लेकिन माही और मैंने पहाड़ों पर जाने की योजना बना रखी है. हम उत्तराखंड जाने की योजना बना रहे हैं, छोटे से गांव में रहेंगे, हम सड़क के रास्ते जाएंगे कोई फ्लाइट नहीं होगा. आईपीएल की वापसी को लेकर साक्षी धोनी कहती हैं कि  बेशक हमें सीएसके की कमी खल रही है, नहीं पता कि आईपीएल होगा या नहीं, मेरी बेटी भी पूंछ रही है कि ये कब होगा, देखते हैं. उन्होंने कहा है कि अगर क्रिकेट नहीं होता है तो पूरा परिवार उत्तराखंड के पहाड़ों पर समय बिताने की योजना बना रहे हैं.

इतना ही नहीं एम एस धोनी के इस शो पर नहीं आने को लेकर साक्षी कहती हैं कि आपको पता है कि माही कैसा है, माही को इंस्टा लाइव पर बात करना नहीं आता है, मुझे पता है कि फैंस उसे लेकर दीवाने हैं, लेकिन हम सभी को पता है कि सोशल मीडिया पर एम एस लो प्रोफाइल है .गौरतलब है कि एम एस धोनी वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, आईपीएल में खेलने के बाद उनके वापसी के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन कोरोना के चलते आईपीएल को ही स्थगित करना पड़ा, इतना ही नहीं, एम एस धोनी के संन्यास को लेकर भी तरह तरह की खबरें और कयास आते रहते हैं लेकिन एम एस धोनी ने इससे रिलेटेड अबतक कोई बात नहीं की है.