हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में अजब गजब मामला सामने आया है। दो महीने पहले वन विभाग को जिला अस्पताल में तंत्र क्रिया कर एक कछुए को लाल कपड़े में लपेटकर दफनाने (गाड़ने) की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद वन विभाग की टीम ने जिला अस्पताल के कर्मचारी शेखर जोशी, अशोक मालवीय, संजय काकडे़ से लगातार पूछताछ की। पूछताछ के बाद वन विभाग की टीम ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर कर्मचारियों द्वारा बताई गई जगह पर फिर से खुदाई कर वहां से कछुआ निकाला गया है।

इस पूरे मामले में वन विभाग अभी कुछ भी कहने से बचचे हुआ नजर आ रहा है। अस्पताल के कर्मचारी जिनकी वन विभाग में शिकायत की गई उनका कहना है 2 महीने पहले कछुए को कुत्तों ने नोच कर मार डाला था। इसके बाद विधि विधान से कछुए को दफना दिया गया था। लेकिन आपसी विवाद के चलते कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वन विभाग में इसकी शिकायत कर दी थी। वन विभाग इस पूरे मामले को तांत्रिक क्रिया का शक मानकर बारीकी से जांच करने में जुटा हुआ है। अब कछुए का पोस्टमार्टम करा कर मौत का खुलासा किया जाएगा। इसके बाद वन विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।

उच्च शिक्षा विभाग का फरमानः मंत्री से सीधे न मिले, न ही पत्र लिखे प्रोफेसर, आदेश जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H