रायपुर। संत कुमार नेताम को लेकर भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के बयान पर नेताम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। नेताम ने कहा मैं भाजपा का सच्चा व ईमानदार कार्यकर्ता हूं।

जोगी फर्जी आदिवासी है यह भाजपा का हर कार्यकर्ता शुरु से कहता रहा है।  शिवरतन शर्मा के इस बयान पर पलटवार करते हुए नेताम ने कहा कि चिल्लाना या बोलना अलग होता है दम था तो कोई और भाजपा नेता कोर्ट क्यों नहीं गया। जोगी से सीधी लड़ाई क्यों नहीं लड़ी।

और जब हर कार्यकर्ता जानता है कि जोगी फर्जी आदिवासी हैं तो प्रदेश के मुखिया डॉ रमन सिंह भी जानते होंगे। 15 साल के शासनकाल में प्रदेश के मुखिया ने जोगी के ऊपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की या फिर सत्ता में रहने के लिए जोगी की जाति का निर्णय नहीं किए।

15 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो जोगी पर FIR क्यों नहीं करवाए। शिवरतन सीएम की चापलूसी कर आज पद में आ गए और अपना विचार बदल दिए।

नेताम ने कहा कि शिवरतन शर्मा जोगी प्रकरण में मेरे समर्थन में हाईकोर्ट में याचिका लगाए थे। शिवरतन में दम था तो मेरे से पहले हाईकोर्ट में याचिका क्यों नहीं लगाए?

मैं पिछले कई सालों से भाजपा के अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य रहा हूं और शिवरतन की हैसियत से कहीं ऊपर पार्टी संगठन में मेरी हैसियत रही है।

क्या कहा था शिवरतन शर्मा ने

शनिवार को संतराम नेताम ने रायपुर में प्रेसवार्ता लेकर सीएम के पीए ओपी गुप्ता के ऊपर जोगी मामले में पीछे हटने का दबाव बनाने के साथ ही 1 लाख रुपए की पेशकस करने का आरोप लगाया था।

संतराम नेताम के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने संतराम नेताम के ऊपर तीखा हमला बोला था उन्होंने कहा था कि संतराम नेताम आखिर हैं क्या? जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

जोगी मामले में पीछे हटने का दबाव बनाए जाने का उनका आरोप निराधार है। पार्टी कार्रवाई महत्वपूर्ण व्यक्तियों पर करती है। संतराम नेताम का कद इतना नहीं कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

शिवरतन शर्मा ने कहा संतराम नेताम झूठ बोल रहे है।  बीजेपी का हर कार्यकर्ता शुरू से कहता रहा है कि जोगी फर्जी आदिवासी है। बीजेपी विधायकों की शिकायत के बाद ही जोगी की जाति के मामले पर जांच शुरू की गई थी।