हेमंत शर्मा इंदौर। शहर में नगर निगम चुनाव की मतगणना से पहले ही कांग्रेस जीत ने जश्न मनाया है। जी हां सुनने में जरूर ये आपको अजीब लग सकता है लेकिन हकीकत यही है। कांग्रेस ने अपने बूथ एजेंट से लेकर मेयर प्रत्याशी तक के लिए निर्वाणा गार्डन में महाभोज का आयोजन रखा है, जिसमें करीब 10 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए।
नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 17 जुलाई को है,लेकिन इंदौर में कांग्रेस अपने मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला को जीता हुआ मानकर चल रही है। यही वजह है कि जीत का जश्न मनाने के लिए शहर के निर्वाणा गार्डन में कांग्रेस ने कार्यकर्ता मिलन समारोह एवं महाभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगरीय निकाय चुनाव में काम करने वाले बूथ एजेंट,काउंटिंग एजेंट से लेकर पार्टी के सभी पार्षद प्रत्याशी महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, ब्लॉक और मंडलम अध्यक्ष, कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई,आईटी सेल समेत महापौर प्रत्य़ाशी संजय शुक्ला, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक जीतू पटवारी, विशाल पटेल, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल शामिल हुए। ये भोज कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नगर निगम चुनाव में उनकी मेहनत का धन्यवाद देने के लिए रखा गया।
वहीं, कांग्रेस के जश्न को लेकर बीजेपी तंज कस रही है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा का कहना है कि ये अच्छा है कि समय रहते कांग्रेस भोज कर लें, नहीं तो कभी कभी आनंद और मंगल के भोज मातम में बदल जाते हैं। इसलिए अच्छा है कि समय रहते उन्होंने भोज का आयोजन कर लिया। बाद में भोज करने की कोई गुंजाइश इंदौर शहर के मतदाता उन्हें देते दिखाई नहीं दे रहे हैं। जहां तक 2023 के चुनाव की तैयारी की बात है। उनके कार्यकर्ताओं के जोश की हवा तो 17 जुलाई की शाम को ही निकल जाएगी,जब मतगणना के बाद उनके महापौर प्रत्याशी और कार्यकर्ता मतगणना स्थल से मुंह लटकाए निकलेंगे। उसके बाद कांग्रेस की सारी तैयारियां और हवाई किले ध्वस्त हो जाएंगे।
एग्जिट पोल में भले ही इंदौर में कांग्रेस पिछड़ती दिखाई दे रही हो,लेकिन वो अपनी हार मानने के तैयार नहीं हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता कांग्रेस को जीता हुआ मानकर भोज और जश्न मना रहे है। वे कार्यकर्ताओं का उत्साह 2023 तक कम नहीं होने देना चाहते हैं। देखने वाली बात ये होगी कि 17 जुलाई को जब शहर का प्रथम नागरिक सामने आ जाएगा,तब कांग्रेस का ये जोश बरकरार रहता है या नहीं, हालांकि बीजेपी भी अंदर ही अंदर जीत के बडे़ जश्न की तैयारी में लगी हुई है, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी आमंत्रित किया जा सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक