अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश में सतना के कोलगवा थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप पुरुसवानी मोहल्ले में एक साइकिल पंचर दुकानदार को ग्राहक से पैसे मांगने महंगा पड़ गया। शुक्रवार देर शाम जब भरत चौधरी (54), जो अपने घर पर ही साइकिल पंचर की दुकान चलाते हैं, पर नशे में धुत एक ग्राहक ने चाकू से हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, अमन बसोर नामक युवक अपनी साइकिल का पंचर बनवाने दुकान पर पहुंचा। पंचर बनाने के बाद जब दुकानदार ने 50 रुपए मांगे, तो अमन ने केवल 30 रुपए देने की बात कही। लेकिन दुकानदार नहीं माना और उसने ग्राहक से 50 रुपए लेने की जिद में आ गया। फिर क्या था ग्राहक नशे में चूर था, गुस्साए ग्राहक अमन ने दुकानदार से 50 रुपए मांगने की बात नागवार गुजरी और ग्राहक अमन ने चाकू निकाल कर दुकानदार भरत चौधरी पर हमला बोल दिया। घटना के वक्त अमन के साथ उसके साथी विक्की, राजू और कीटाणु भी मौजूद थे। आसपास के लोग और दुकानदार की पत्नी ने बीच-बचाव कर दुकानदार की जान बचाई। हालांकि, भरत चौधरी को चाकू लगने से मामूली चोटें आई हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो भी बनाया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अमन बसोर दुकानदार पर हमला कर रहा है और भरत चौधरी अपना बचाव करने की कोशिश कर रहा। लेकिन गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने जब चाकू से हमला देखा तो उन्होंने ने दुकानदार का बचाव किया। स्थानीय लोगों के दखल के बाद आरोपी अमन बसोर अपने साथियों के साथ मौके से भाग निकला, पीड़ित दुकानदार मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक