आलोक श्रीवास्तव, शाजापुर। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शनिवार को किसानों को फसल बीमा राशि का वितरण किया गया। प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा विभिन्न जिलों में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को बीमा राशि वितरण के प्रमाण पत्र दिए गए। इस प्रमाण पत्र में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि राशि का उल्लेख ही नहीं है। राशि के कालम में कृषि विभाग द्वारा यह लिखा गया है कि राशि बैंक भेजा गई है। इससे किसान असमंजस में उनके खाते में कितनी राशि भेजी गई है।

बता दें कि शहर के जटाशंकर पर्यटन क्षेत्र के डे-शेल्टर भवन में आयोजित कृषक सम्मेलन में चुनिंदा किसानों को फसल बीमा राशि वितरण के प्रमाण पत्र दिए गए। लेकिन कृषि विभाग इन प्रमाण पत्रों में भी किसानों को दी गई राशि का स्पष्ट उल्लेख नहीं कर पाया। राशि बैंक में भेजी गई, लिखकर प्रमाण पत्र थमा दिए गए।

Read More :Politics: ‘क्या हमने सबूत मांगा आप राजीव गांधी के ही बेटे हो’ बयान पर बवाल, यूथ कांग्रेस ने सीएम का मुखौटा पहनाकर गधे पर बिठाया, पोती कालिख 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ वर्ष 2020 व रबी वर्ष 2020-21 के उन 49 लाख दावों के भुगतान के रूप में 7600 करोड रुपए की राशि का आवंटन किसानों के खातों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से बैतूल से वर्चुअल किया। कार्यक्रम में बैतूल से सीएम का वर्चुअल का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री व शुजालपुर विधायक इंदर सिंह परमार अतिथि थे। कलेक्टर दिनेश जैन, एसडीएम सत्येंद्र सिंह भी मंचासीन रहे। मंत्री परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना से किसानों को हर संकट के समय प्राथमिकता से राशि सुलभ कराने में केंद्र सरकार सजगता से काम कर रही है।

भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक काम किसानों के लिए किया

इमरान खान,खंडवा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों के खाते में 172.09 करोड़ रुपए की राशि डाली गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण खंडवा में भी हुआ। प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया। इस दौरान वन मंत्री शाह ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक काम किसानों के लिए किया है। आज किसानों की फसलें खराब होती है तो किसान भाइयों को तुरंत बीमा मिल जाता है। कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र वर्मा, नारायण पटेल, राम डांगोरे, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाबाई, कलेक्टर अनूप कुमार सिंह सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus