परवेज खान, शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे और एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने अपनी लाइफ पार्टनर को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने खुलासा कर दिया कि उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए। उन्होंने सभी कुंवारों को भी शादी को लेकर सलाह दी है। साथ ही इस दौरान उन्हें सिक्कों से भी तौला गया।
पिता के संसदीय क्षेत्र शिवपुरी पहुंचे महाआर्यमन
दरअसल, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार महाआर्यमन सिंधिया पिता के संसदीय क्षेत्र शिवपुरी पहुंचे। इस दौरान उनसे पिता के उस बयान पर सवाल किया गया जिसमें उन्होंने ‘युवराज की शादी के बारे में सोचना पड़ेगा’ कहते हुए चिंता जताई थी। इस पर महाआर्यमन ने कहा कि उन्हें पता है कि वे परिवार के बीच में हैं। लेकिन शादी एक ऐसा निर्णय है जो सोच-समझकर लेना है। क्योंकि वह आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण निर्णय है।
जल्दबाजी में शादी न करने की दी सलाह
महाआर्यमन ने आगे कहा, ‘मैं आपको सलाह दूंगा कि जल्दबाजी में शादी न करें। क्योंकि आपका पार्टनर एक सपोर्ट सिस्टम बने। चाहे वह बिजनेस में हो, जिंदगी में हो, परिवार में हो या घर में। मुझे यह सोचना पड़ेगा कि मेरे लिए कौन सही पार्टनर होगा। वरना मैं ऐसा पार्टनर चुनूं जो कल को कहे कि आप शिवपुरी मत जाइये, तो क्या होगा?’ यह कहते हुए युवराज समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। कार्यक्रम के दौरान महाआर्यमन सिंधिया का भव्य स्वागत हुआ। रोड शो के दौरान उन्हें जगह-जगह नारियल से लेकर सिक्कों से तोला गया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को सताई थी बेटे की शादी की चिंता
बता दें कि हाल ही में ग्वालियर जिला पंचायत के सदस्य अनूप कुशवाह ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर अपने बेटे की शादी का निमंत्रण दिया था। इस पर उन्हें अपने बेटे महाआर्यमन की शादी की चिंता सताने लगी। उन्होंने बातों बातों में कहा कि युवराज 30 साल के हो गए हैं और अब मुझे उनकी शादी की फिक्र है।
राजनीति में सक्रिय हो रही सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी
गौरतलब है कि सिंधिया परिवार की चौथी पीढ़ी अब धीरे-धीरे राजनीति में सक्रिय होती नजर आ रही है। या फिर यह कहें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के रास्ते अपने पुत्र महा आर्यमन सिंधिया की लॉन्चिंग कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


