रायपुर। नौकरी की तलाश करते समय हमें बहुत सारे इंटरव्यू देने पड़ते हैं. इंटरव्यू के दौरान हमें कई सवालों के जवाब देने होते हैं. इंटरव्यू के दौरान हमारे जवाब ही यह तय करते हैं की हमें नौकरी मिलेगी या नहीं. कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान आप शुरू में ही रखें तो आपका इंटरव्यू 99% सही होने वाला है.

अपने बारे में बताइये?

लगभग 95% प्रतिशत इंटरव्यू में सबसे पहला सवाल यही पूछा जाता है| ये सवाल सुनने में तो बहुत आसान लगता है, पर असल में सवाल सबसे मुश्किल होता है. इस सवाल के उत्तर के माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला यह जानना चाहता हैं कि आप इस नौकरी के लिये कितना गंभीर हैं. वो ये जानना चाहता हैं कि आप दूसरों से अलग कोई तैयारी कर के आये हैं, या ऐसे ही बस इंटरव्यू देने आ गये हैं.

इस सवाल का जवाब ही तय करता है कि आपको नौकरी मिल पायेगी या नहीं. इस सवाल का जवाब ही आपको बाकी लोगों (जो इंटरव्यू देने आये होंगे) उनसे अलग करेगा. इस सवाल का अगर अपने गड़बड़ जवाब दिया, तो यह आपके जॉब इंटरव्यू में सफ़ल होने की संभावना को खत्म कर देगा.

इस सवाल के माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला आपका कॉन्फिडेंस लेवल, आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स देखना चाहता हैं. इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू लेने वाला किन ख़ास चीजों पर गौर करता है और साथ ही साथ उत्तर देते समय ज्यादातर लोग क्या ग़लतियाँ करते हैं.

ज्यादातर लोग जो ग़लतियाँ कर जाते हैं…

जवाब देने के दौरान सोच-सोच कर बोलना.
जवाब देने के दौरान हकलाना.
जवाब में माता पिता आदि के बारे में बताना.
अपना नाम बताने के बाद अपनी हॉबिज़ (या शौक) के बारे में बताना.

ये कुछ आमतौर पर ग़लत तरीके से दिये जाने वाले जवाब हैं, जो इंटरव्यू में सफ़ल होने की संभावना को कम करते हैं, या ख़त्म करते हैं. इंटरव्यू लेने वाले को आपका घर कहा हैं, आपके कितने भाई बहन है, इन सबसे कोई मतलब नहीं हैं. जवाब देने के दौरान हकलाना आत्मविश्वास की कमी को दिखाता हैं.

क्या हैं सही जवाब या सही जवाब देने का तरीका

सही जवाब में आप शुरू इंटरव्यू के शुरुआती 30 से 45 सेकंड में आपको अपना परिचय इस क्रम देना चाहिए.

पूरा नाम → आप किस शहर से हैं → 10 और 12 किस बोर्ड से कितने प्रतिशत हासिल किये → कॉलेज की शैक्षिक योग्यता (किस ब्रांच और कुल कितने प्रतिशत हैं)

इसके बाद आप अपने बारे वो बात करें जो कंपनी के लिये महत्वपूर्ण हो मसलन जिस काम के लिये नौकरी का इंटरव्यू देने आये हैं, आप बताये की अपने वो काम कब किया है. इस तरह से इंटरव्यू देने की शुरुआत करते हैं तो आप सफल हो जाते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक