शशांक द्विवेदी, खजुराहो। विश्व विरासत खजुराहो में प्रतिदिन हज़ारों पर्यटक हज़ार साल पुरानी चंदेल कालीन विरासत को देखने आते तो हैं। लेकिन फोटो खिंचाने के चक्कर में यह मंदिर की दीवारों पर ही चढ़ रहे हैं, पर्यटकों की इस तरह की एक नहीं कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। आखिर भारतीय सर्वेक्षण विभाग के द्वारा प्रत्येक मंदिर में एक-एक सिक्योरिटी गार्ड रखा गया है।

Ranveer Allahbadia का मुंह काला करने वाले को एक लाख का इनाम, राष्ट्रीय सनातन सेना ने किया ऐलान, कॉमेडी के नाम पर किए थे भद्दे कमेंट 

गाइड की जगह सुरक्षा गार्ड ही कर रहे गाइड का काम
लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि, मंदिर में सुरक्षा गार्ड होने के बाद भी इस तरह की घटना सामने आ रही है। अब सोचने वाली ये बात है कि, सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी के बाद कैसे पर्यटक धरोहर की दीवारों पर चढ़ रहे है? दरअसल,
गाइड असोसिएशन खजुराहो के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा का कहना है कि, भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का ध्यान मंदिरों की तरफ नहीं है। वे इस तरह की स्थिति को स्वीकार ही नहीं करते कि ऐसा कुछ है भी या नहीं।

जब कभी शिकायत की भी जाती है, तो गाइडों को ही उल्टा नोटिस थमा दिया जाता है। यही नहीं कुछ महीनों पहले तारों का बंडल चोरी होने के बाद आज तक न चोर का पता चला और न ही तार का। वहीं मंदिरों की सुरक्षा में लगे गार्ड ही गाइड का काम करते हैं। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गाइड और सिक्योरिटी गार्ड के साथ बहस होते देखा जा सकता है।

पुजारियों का बढ़ेगा मानदेय! पुजारी महासंघ ने CM डॉ. मोहन से की मांग, जानिए और क्या है इनकी डिमांड

जिस तरह से सोशल मीडिया में फोटो वायरल हो रही हैं जिसमें एक साथ कई पर्यटक मंदिरों की दीवारों पर खड़े होकर फोटो खिंचा रहे है, किसी दिन कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। वहीं सोशल मीडिया में वायरल फोटो से भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की बेरुखी देखी जा सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H