ये कैसा समाज है… कि दो प्रेमियों को पहले तो एक न होने दिया. लेकिन जब दोनो ने मौत को गले लगा लिया तो फिर समाज ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने शवों की शादी करवाई. ये अपने आप में अपनोखा मामला झारखंड के घाटशिला में देखने मिला.

 घाटशिला की नरसिंहगढ़ पंचायत के रहने वाले लक्ष्मण सोरेन और सलमा किस्कू एक दूसरे से अथाह प्यार करते थे. लेकिन समाज के ठेकेदारों ने दोनों को एक न होने दिया. यही कारण था कि उनके परिवारों को भी यह रिश्ता मंजूर नहीं था. रविवार को लक्ष्मण और सलमा ने रेलवे ट्रैक पर अपनी जान दे दी.

  अपने बच्चों की मौत से दुखी दोनों परिवारों ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया और दोनों के शवों को आदिवासी रीति-रिवाज से शादी करा दी.

कश्मीर में काम करता था लक्ष्मण, सलमा 9वीं की छात्रा थी

लक्ष्मण सोरेन कश्मीर में काम करता था और 10 दिन पहले ही घर लौटा था. वहीं, सलमा 9वीं की छात्रा थी. गुरुवार की सुबह वह परीक्षा देने की बात कहकर स्कूल निकली थी. रविवार को दोनों ने रेलवे पटरी पर जान दे दी.