बिग बॉस 17 के एक्स कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) इन दिनों टीवी शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं. शो में वो सभी के साथ खूब मस्ती और मजाक करते रहते हैं. हाल में मजाकिया अंदाज में अपनी लाइफ पार्टनर की च्वाइस बता दिया है. कुछ समय पहले तक अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय (Isha Malviya) रिलेशन में थे, लेकिन उनसे ब्रेकअप होने के बाद अभी वह सिंगल ही हैं.

लाफ्टर शेफ में अभिषेक कुमार का खुलासा
कुकिंग और कॉमेडी शो लाफ्टर शेफ में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी पत्नी, कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) जैसी हो. यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. लेकिन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने अपने मजेदार अंदाज में उनकी बात पर जबरदस्त कमेंट कर करार जवाब भी दिया.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
कृष्णा अभिषेक ने दिया मजेदार जवाब
बता दें कि अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) की इस बात पर तुरंत मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने कहा, “एक काम कर, रास्ते पर चलते जा और जो तेरे गले पड़ जाएगी पेड़ से निकलकर, वो तेरी कश्मीरा होगी.” कृष्णा की यह बात सुनते ही सभी जोर-जोर से हंसने लगे, और खुद कश्मीरा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं. इस बात को सुनकर अभिषेक की भी हंसी छूट जाती है.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
शो में कॉमेडी का तड़का
इससे पहले भी शो लाफ्टर शेफ के कई मजेदार मोमेंट्स सामने आ चुके हैं. हाल ही में एक एपिसोड में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ट्रक पर बैठी नजर आईं थीं. इस दौरान कृष्णा मजाक में आकर कहते हैं, “मैडम जी, गाड़ी पाकिस्तान ले चलिए.” इस पर अंकिता जवाब देती हैं, “ले चलती हूं.” तभी विकी जैन और कश्मीरा ट्रक के सामने आ जाते हैं, जिस पर कृष्णा मजाक में कहते हैं, “यही मौका है, चढ़ा दे ट्रक.” इस पर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक