पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले में शराबभट्टी के सेल्समैन का शराब में पानी मिलते फोटो सामने आये है. फोटो सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहे है. वायरल फोटो को लेकर चर्चाओ का बाजार भी गर्म है. लोग इसे कई नजरिये से देख रहे है. हालांकि, लल्लूराम डॉट कॉम ऐसे किसी फोटो की पुष्टि नहीं करता है और ना ही वायरल फोटो से जुड़ा किसी प्रकार का कोई दावा करता है.
मामला छुरा शराबभट्टी से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है. वायरल फोटो छुरा शराबभट्टी के सेल्समैन की होना बताया जा रहा है. वायरल फोटो में दिखाई दे रहे शख्स द्वारा शराब में मिलावट करने की बात कही जा रही है. शख्स एक बोतल शराब में से आधी दूसरी बोतल में डालकर दोनों में पानी मिलते दिखाई दे रहा है. लोगों को शक है कि इसके बाद मिलावट युक्त शराब ग्राहकों को बेचीं जा रही है.
मामले की पुष्टि करने के लिए आबकारी विभाग से सम्पर्क किया गया. निरीक्षक टेकबहादुर ने वायरल फोटो में दिखाई दे रहे शख्स के छुरा शराबभट्टी सेल्समैन होने की पुष्टि की है. हालाँकि, शराब में पानी मिलाया जा रहा है या नहीं. वायरल फोटो शराब दुकान की है या नहीं इस पर उन्होंने जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट करने कहा है.
फोटो वायरल होने के बाद जिले में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है. कुछ लोग इसे जिले में बड़े पैमाने पर शराब में मिलावट होने की बात कह रहे हैं. वहीं कुछ इसे आबकारी विभाग की मिलीभगत का नतीजा बता रहे है. यही नहीं कुछ लोगों का दावा है कि इतना बड़ा मामला सामने आने के बाद ही कार्रवाई की संभावनाएं नहीं के बराबर है.
वैसे इसमे कोई दो मत नहीं कि जिले में आबकारी विभाग की कार्यशैली काफी सुस्त है. जिला मुख्यालय गरियाबंद सहित जिले की अन्य शराब दुकानों पर आये दिन ओवररेट में शराब बिकने की खबरे सामने आती रही हैं. लेकिन विभाग द्वारा अब इसमे कोई ठोस कार्रवाई करना जरुरी नहीं समझा.