रायपुर. 27 से 29 दिसंबर तक रायपुर में होने वाले आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए पाकिस्तान को भी न्यौता भेजने की खबरें मीडिया में छाई हैं. इन खबरों ने संस्कृति विभाग की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मंत्री अमरजीत भगत को जब मीडिया ने घेरे लिया तो उनके पास पुख्ता जवाब नहीं था. उनका कहना था कि सचिव स्तर के अधिकारियों को दूसरे देशों को चिट्ठी लिखने का न्यौता दिया गया था. पाकिस्तान को न्यौता दिया गया था या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान को चिट्ठी गई भी होगी तो सार्क देश के सदस्य होने के नाते. जिसे गंभीरता से लेने की ज़रुरत नहीं है. इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
अमरजीत भगत ने बताया कि बांग्लादेश और नेपाल ने इस उत्सव में शामिल होने पर अपनी रज़ामंदी दे दी है. उन्होंने कहा कि सार्क देशों को भी 27 से 29 तक आयोजन का न्यौता भेजा गया है. राज्यों में मंत्रियों का समूह खुद न्योता देने जा रहा है. पाकिस्तान को आमंत्रण भेजने की जानकारी उनके पास नहीं है. सचिव स्तर के अधिकारी कई देशों को आमंत्रित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जल्द ही राशन दुकानों को तिरंगे से रंगने का काम शुरु होगा. उन्होंने कहा कि ये काम पहले हो जाना था. तिरंगा देश की शान है. इसके ज़रिए लोगों के मन मस्तिष्क में तिरंगे को स्थापित करना है.