रायपुर. शहर अध्यक्ष बनने के बाद गिरीश दुबे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो उन पर विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उनकी कोशिश होगी कि चारों विधानसभा सीटों पर जीतें.
ये पूछे जाने पर कि दक्षिण की सीट चारों सीटों पर जीतें. कांग्रेस जिसको उम्मीदवार बनाएगी उसे जीताएंगे. वहां कोई उम्मीदवार कमज़ोर नहीं है. सब मज़बूत उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि ‘मन के जीते जीत है मन के हारे हार’
गौरतलब है कि गिरीश दुबे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल की पंसद के बताए जा रहे हैं. विकास उपाध्याय ने रायपुर शहर से इस्तीफा दे दिया था. विकास उपाध्याय विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे.
गिरीश दुबे के नाम की चर्चा करीब छै महीने से थी लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने विकास उपाध्याय को रिपीट करने का फैसला किया था. लेकिन विधानसभा चुनाव के पहले जब पार्टी ने साफ कर दिया कि टिकट के लिए दावेदारी वही कर पाएगा जो जिलाध्यक्ष या ब्लॉक अध्यक्ष नहीं होगा. पार्टी ने विकास उपाध्याय को संयुक्त महासचिव बनाया है.