मूलांक के आधार पर जातक के विषय में सिर्फ अपनी गणना के आधार पर सब कुछ जानना समझना एक वृहद् विज्ञान है. राजधानी रायपुर की मशहूर टैरो कार्ड रीडर और न्यूमेरोलॉजिस्ट श्वेता अग्रवाल ने बारी-बारी से टेरो कार्ड को आधार बना कर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक के जातकों के लिए साल 2025 का वर्ष फल लल्लूराम डॉट कॉम को बताया है. आज बात करते है कैसा रहने वाला नया साल 1 मूलांक के जातकों के लिए. किसी भी महीने के 1, 10, 19 और 28 तारीख को पैदा होने वाले जातक एक मूलांक के कहलाते हैं. श्वेता अग्रवाल कहती हैं टैरो कार्ड और यूमेरोलॉजी की गणना के बाद भी जातकों के व्यक्तिगत कर्म भी परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं.

आर्थिक पक्ष

नया साल धन और समृद्धि के लिए कैसा होगा ये सभी प्राथमिकता के आधार पर जानना चाहते हैं.टैरो कार्ड और यूमेरोलॉजी के अनुसार 1 मूलांक में पैदा हुए जातकों के लिए नया साल 2025 धन के सम्बंध में बहुत ही सावधानी बरतने वाला होगा. इस साल पैसों को लेकर उनके साथ धोखा हो सकता है. किसी को अपना पैसा देना या फाइनेंशियल ट्रांजिक्शन का काम बहुत सोच विचार कर करें. ऑफ़्लाइन या ऑनलाइन ख़रीदारी बहुत जाँच परख कर करें डिफ़ेक्टिव सामान मिलने के बहुत चांस हैं. लेनदारी में पैसों के फँसने की बहुत सम्भावना है मूलांक 1 वाले जहां तक हो सके इससे बचने की कोशिश करें.

सम्बन्धों का समीकरण

1 मूलांक में पैदा हुए उन जातकों के लिए जो फ़िलहाल रिलेशनशिप में हैं और जिनकी अभी शादी नही हुई है उनके लिए नया साल 2025 दोस्ती सैर सपाटों और एंज़ोयमेंट से भरपूर साल है. जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनके लिए साल 2025 एक अद्भुत साल होने जा रहा है अगर शादी के विषय में सोचा जा रहा है तो शानदार सफलता निश्चित है. 1 मूलांक के विवाहित जातको को इस साल अपने दाम्पत्य जीवन में सतर्क रहने की आवश्यकता है. छोटी-छोटी बातों को लेकर बड़ी-बड़ी लड़ाई होने की आशंका है उनको चाहिए की इस साल वे शांति से काम लें ज़रा-ज़रा सी बातों में अपने पार्टनर से उलझें नही, सम्बंध ख़राब ना करें. उनकी गलतियों के लिए उनको माफ कर दें अपनी ग़लतियों के लिए माफी मांग ले मगर आपसी कलह से बचें.

सेहत पर प्रभाव

1 मूलांक में पैदा हुए जातकों के लिए साल 2025 ना सिर्फ़ तंदरुस्ती भरा होगा बल्कि पुरानी बीमारियों से छुटकारा भी होने के सम्भावना है. कहा जा सकता है वर्ष 2025 रिकवरी, रिलेक्स, हिलिंग और आराम का साल है.

रोजगार

रोजगार की दृष्टि से भी ये साल 1 मूलांक में पैदा हुए जातकों के लिए शानदार है. इस वर्ष आप ऊर्जा और उत्साह से भरे रहेंगे. जो जॉब की तलाश कर रहे हैं उनको सफलता मिलेगी लेकिन उन जातकों के लिए जो पहले ही किसी रोज़गार से जुड़े हैं उनके लिए टैरो कार्ड और यूमेरोलॉजी की यही राय है क़ि अपने वर्तमान जॉब में और भी उत्कृष्टता के साथ यथावत बने रहें हड़बड़ी में नए जॉब को ना अपनाएं बहुत सोंच समझ कर निर्णय लें गड़बड़ी होने की सम्भावना बनती है इसके अलावा जॉब वालों के लिए ये साल बहुत अच्छा है. व्यापार से जुड़े 1 मूलांक के जातकों के लिए ये साल बड़े निवेश और आर्थिक दबाव वाला साल होगा. व्यापारी पैसों की कमी महसूस करेंगे टैरो कार्ड और यूमेरोलॉजी उनको अपना फंड मैनेज कर के चलने की सलाह देता है.

जरूरी टिप्स

अंत में 1 मूलांक के जातकों के लिए तक़दीर संवारने वाली  एक ज़रूरी टिप ये दी जा रही है कि  इन जातकों को ताम्बे के लोटे में थोड़ा  सा लाल सिंदूर मिलाकर रोज़ सुबह सूर्य नारायण को अर्ध्य देना चाहिए. ऐसा करने से सफलता की राह में आनी वाली सभी बाधाएं दूर हो जाएगी.