स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है, जहां पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। दिन के खेल की जैसे ही शुरुआत हुई टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करने युवा मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी मैदान पर उतरे, हनुमा विहारी तो सस्ते में आउट हो गए, लेकिन मयंक अग्रवाल ने हाथ आए इस मौके को जाने नहीं दिया, और शानदार बल्लेबाजी कर सबको इंप्रेश तो किया ही, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपने डेब्यू मैच में ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है, ऐसा रिकॉर्ड जो अबतक कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ऐसा नहीं कर सका है।

मेलबर्न में मयंक अग्रवाल

मेलबर्न में मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया की टेस्ट टीम से डेब्यू करने का मौका मिला, और मयंक अग्रवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही कमाल की बल्लेबाजी की, मयंक ने 161 गेंद का सामना करते हुए 76 रन की पारी खेली, जिसमें पारी में 8 चौका और 1 सिक्सर लगाया।

मयंक ने बनाया रिकॉर्ड

दरअसल मयंक अग्रवाल मेलबर्न में टीम इंडिया से अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं, और अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मयंक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 1947 में दत्तू फडकर ने 51 रन की पारी खेली थी,  और ये कारनामा दत्तू  ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में किया था। और अब साल 2018 में मयंक अग्रवाल ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

गौरतलब है कि मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैच में मुरली विजय और लोकेश राहुल को पारी की शुरुआत करने का मौका दिया, और दोनों ही मैच में सलामी बल्लेबाजों ने निराश किया, जिसके बाद सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की सलामी जोड़ी में बदलाव किया गया, और मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, और इस मौके को इस युवा खिलाड़ी ने भुना भी लिया।