रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में किसी उम्मीदवार की पैराशूट लैंडिग नहीं होगी. लेकिन कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में कुछ सीटों पर ऐसे उम्मीदवार उतारने जा रही है. जो पार्टी में लंबे समय से नहीं थे. इस बात के संकेत नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने दिए.
टीएस सिंहदेव की प्रेस कांफ्रेंस में जब ये सवाल पूछा गया कि इस बार कुछ उम्मीदवारों के पैराशूट लैंडिग की काफी चर्चा है. इस पर टीएस ने कहा कि कुछ सीटों पर सर्जिकल स्ट्राइक होगा. उनक बयान के बाद ये सवाल उठने शुरु हो गए हैं कि कौन-कौन सी वो सीटें हैं. जिस पर पैराशूट लैंडिग हो सकती है.
इस बयान के बाद ये साफ हो गया कि पार्टी कुछ सीटों पर कार्यकर्ताओं से अलग नए चेहरे ला सकती है. पिछली बार पार्टी ने नए चेहरों को बस्तर और सरगुजा में मौका दिया था जिसका फायदा जीत की शक्ल में सामने आया था.