भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान केएल राहुल और विराट कोहली ने मैदान पर बातचीत की, जिसका खुलासा राहुल ने कर दिया है.
राहुल ने मजाक में कहा कि क्रीज पर पहुंचने के बाद वो अपनी सांस वापस लेना चाह रहे थे क्योंकि भारत ने केवल दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. राहुल ने इस दौरान यह भी बताया कि बीच मैदान पर विराट कोहली के साथ उनकी क्या बातचीत हो रही थी. उन्होंने कहा, वैसे, हमारी ज्यादा बातचीत नहीं हुई. मैं बस अपनी सांस वापस पाने की कोशिश कर रहा था क्योंकि शावर लेकर ही निकला था. मुझे लगा था कि आराम करने के लिए आधा घंटा या एक घंटा मिलेगा, मगर मुझे समय नहीं मिला. जल्दबाजी में क्रीज पर पहुंचना पड़ा. मैं बस अपनी सांस वापस लेने की कोशिश कर रहा था.
विराट कोहली ने कहा कि पिच पर बड़ी मदद है और हमें सही शॉट खेलने होंगे. हमें कुछ समय टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना होगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है. हमारी ज्यादातर समय यही योजना रही और खुश हैं कि टीम के लिए योगदान दे सके.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक