प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी रायपुर में बच्चों के लिए खेलने के ग्राउंड नाम मात्र के बचे हुए है. इसमें से राजधानी रायपुर के सबसे पॉश इलाके में बच्चों के खेलने के लिए एक मात्र ग्राउंड है BTI, लेकिन ऐसा लगता है कि इस पर भी अधिकारियों की बुरी नजर पड़ गई है. अब इस ग्राउंड को छोटाकर सड़क बनाने की तैयारी शुरू कर ली गई है.

देंखे Video

एससीईआरटी दफ्तर के ठीक सामने बीटीआई ग्राउंड को छोटाकर सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है. लेकिन वहां वॉक करने वाले बुजुर्गों और खेल प्रेमियों का कहना है कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि ग्राउंड के ठीक बगल में एक सड़क बनी हुई है जहां से अब तक शासकीय गाड़ी आती और जाती थी. लेकिन नई सड़क दफ्तर के ठीक सामने बनाने के चक्कर में अधिकारियों ने बीटीआई ग्राउंड को छोटा कर दिया है.

वहां पुलिस और आर्मी ज्वाईन करने की तैयारी करने वाले युवाओं का कहना है कि ग्राउंड के एक तरफ अलग-अलग समूहों में क्रिकेट खेला जाता है. कुछ लोग फुटबॉल खेलते है और वो सड़क बनने वाली जगह में लॉंग जंप, गोला फेक समेत अन्य प्रैक्टिस कर अपनी फिटनेस बनाते है, लेकिन ग्राउंड छोटा होने की वजह से उन्हें अब भटकना पड़ेगा.

ग्राउंड में रोजाना वॉक करने वाले बुजुर्गों का भी कहना है कि प्रशासन को यहां सड़क बनाने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि वहां पहले ही सड़क मौजूद है. इस पूरे मामले में लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने जिम्मेदार अधिकारियों से उनका पक्ष जानने दफ्तर भी गए, लेकिन अधिकारियों के घर जाने की जानकारी मिली.

फोटो पर Click करें