टीवी एक्ट्रेस बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासा किया है. इस इंटरव्यू में बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर भी चर्चा किया है.

बता दें कि सिद्धार्थ कन्नन के साथ अपने इंटरव्यू में बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) ने करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) को लेकर बात करते हुए बताया कि दोनों की पहली मुलाकात साल 2004 में टीन ड्रामा ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ के सेट पर हुई थी, जहाँ उनके बीच गहरी दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई. दोनों ने लगभग दो साल तक एक-दुसरे को डेट किया था.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) ने बताया, “करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) बहुत दयालु व्यक्ति थे, जिसने मुझे उनकी ओर आकर्षित किया था. उनमें एक सहज और दयालुता है, जिसकी ओर मैं आकर्षित हुई क्योंकि मुंबई में लोग हमेशा दयालु नहीं होते.” बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) ने यह भी स्वीकार किया कि उनके अच्छे लुक्स और सिक्स-पैक एब्स को अनदेखा करना थोड़ा मुश्किल था, खासकर तब जब वह उस समय सिर्फ 23 वर्ष की थीं.
बरखा ने बताया ब्रेकअप की वजह
इंटरव्यू में बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) ने करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के साथ अपने ब्रेकअप की असली वजह बताई और कहा, “कुछ भी गलत नहीं हुआ; जीवन के प्रति हमारे नजरिए और विचार अलग थे. वह मुझसे दो साल छोटा भी था. उन दो सालों में जैसे-जैसे हम बड़े होते गए, यह अंतर और भी स्पष्ट होता गया, यही असली समस्या थी.” उन्होंने यह भी बताया कि, “मैं आज भी उनसे बहुत प्यार करती हूँ, और मैं चाहती हूँ कि वह जहाँ भी हों, वे हमेशा खुश रहें.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) से अलग होने के बाद करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने 2008 में अभिनेत्री श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) से शादी की थी. हालाँकि उनकी शादी सिर्फ़ एक साल चली. बाद में उन्होंने अभिनेत्री जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) से शादी की, लेकिन उससे भी तलाक हो गया. आज, वह बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु के साथ खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं, और उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम देवी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक