रायपुर। 6 साल पहले फरार हुए डॉल्फिन स्कूल का संचालक राजेश शर्मा और उसकी पत्नी चित्रा शर्मा को रायपुर एसआईटी ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. राजेश शर्मा के ऊपर आरोप है कि वह तकरीबन 200 से 400 करोड़ रुपए का घोटाला कर फरार हुआ था. शर्मा के खिलाफ रेड इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था.
देखते ही देखते 43 स्कूलों की चेन खोलने वाले राजेश शर्मा की कुछ ही सालों में सत्ता के भीतर तक दखल हो गई थी, कई बड़े रसूखदार लोगों, मंत्रियों और अधिकारियों के साथ उनका उठना बैठना था.
काला धन करवाता था इन्वेस्ट
राजेश शर्मा स्कूलों के अलावा कई तरह के धंधों में लिप्त था. सूत्रों के मताबिक उनके धंधों में प्रदेश के बड़े-बड़े रसूखदार अपना काला धन इन्वेस्ट करते थे. जिनमें मंत्रियों तक के पैसे लगे होने की बात भी कही जाती थी. हालांकि इसका कोई भी पुख्ता सबूत अभी तक नहीं मिला है. राजेश शर्मा के फरार होने के बाद उनके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी किए जाने के पीछे जानकार लोग इसे भी एक बड़ी वजह मानते हैं.
मीडिया, सीरियल और फिल्मों में भी था इऩ्वेस्ट
दिन प्रतिदिन राजेश शर्मा सफलता की ऊंचाईयां छू रहा था, कई तरह के कानूनी और गैरकानूनी धंधों में भी उसके शामिल होने की बात सामने आई थी. अपने उन्हीं धंधों को प्रोटेक्ट करने के लिए उसने 1 अखबार के साथ ही कुछ नेशनल न्यूज चैनलों का छत्तीसगढ़ का पार्टनरशिप लेकर उऩ्हें चला रहा था.
राजेश शर्मा ने अपने स्कूल का ब्रांड एंबेस्डर शक्तिमान मुकेश खन्ना को बनाया था वहीं शकुनि गूफी पेंटल से भी उनकी घनिष्ठता हो गई थी. जिसके बाद दोनों अभिनेताओं की सलाह से राजेश शर्मा ने मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाऊस भी खोल लिया था और मुकेश खन्ना व गूफी पेंटल के अलावा मुंबई के कुछ लोगों के साथ मिलकर वह कई सीरियलों और फिल्मों का निर्माण भी शुरु कर दिया था. लेकिन उनकी वे फिल्में अधूरी रह गई. कुछ में वे भी किरदार निभा रहे थे.
पतन
राजेश शर्मा के पतन के पीछे उनकी सफलता और ऊंचाईयों का ही हाथ रहा है. राजेश शर्मा के अचानक रातों रात फरार होने से कुछ महीने पहले से वो काफी परेशान रहने लगे थे और उन्होंने अपनी सुरक्षा में हथियारबंद लोगों को शामिल कर लिया था. माना जा रहा है कि उन पर कई रसूखदार लोगों का बड़ा दबाव आ रहा था. शेयर मार्केट में गोल्ड इत्यादि में उन्होंने एक बड़ी रकम इन्वेस्ट की थी लेकिन अचानक शेयर मार्केट गिरने की वजह से उन्हें बड़ा झटका लगा था.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ARRieocbZTA[/embedyt]