नई दिल्ली। दीवाली इस वर्ष 4 नवंबर को मनाई जाएगी. दीवाली से दो दिन पहले धनतेरस का पर्व मनाया जाता है. कल यानि कि 2 नवंबर को दीवाली है. लोग सालभर इंतजार करते हैं कि कब धन तेरस का त्यौहार आएगा और लोग इस  दिन अपने घर सामान खरीदेंगे. इस दिन सामान खरीदना बेहद ही शुभ माना जाता है. माना जाता है कि जब देवताओं और राक्षसों के बीच समुद्र मंथन हुआ था तब भगवान धनवंतरी अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे. तो इसी दिन दिन धनतेरस के रूप में पूरे देशभर में मनाया जाता है. आज हम आपको बताते हैं कि इस वर्ष राशि के हिसाब से आपको क्या चीजें खरीदनी चाहिए. जिससे आपके लिए होंगी वो चीजें शुभ…

मेष राशि: इस धनतेरस पर मेष राशि वालों को सोने-चांदी के आभूषण खरीदने चाहिए. इसके साथ ही आपके लिए प्रोपर्टी में निवेश करना भी आपके लिए शुभ रहेगा.

वृषभ राशि: धनतेरस के मौके पर चांदी, हीरे और वाहन का आभूषण ले सकते हैं.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक यदि लाभ पाना चाहते हैं तो सोने-चांदी की वस्तु अथवा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातक इस धनतेरस पर चांदी के गहनों की खरीदारी कर सकते हैं. आपके लिए शेयर बाजार में निवेश करना भी लाभप्रद रहेगा.

सिंह राशि: सूर्य के स्वामित्व वाली सिंह राशि के लिए सोना अथवा चांदी की वस्तुओं की खरीदारी शुभ रह सकती है।

कन्या राशि: इस धनतेरस पर शुभता पाने के लिए आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। सोने-चांदी की वस्तुओं की खरीदारी से भी लाभ होगा।

तुला राशि: तुला राशि के लोगों को चांदी के आभूषण अथवा कोई अन्य चीज खरीदने से लाभ मिल सकता है। शेयर मार्किट में निवेश से भी फायदा मिल सकता है।

वृश्चिक राशि: इस राशि के लोगों को प्रोपर्टी में निवेश करने से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। सोने-चांदी की खरीदारी भी फलदायी रह सकती है।

धनु राशि: धनु राशि के लोगों को सोने के आभूषण खरीदने से फायदा हो सकता है। जमीन खरीदने का मन बना रहे हैं तो धनतेरस की तिथि आपके लिए शुभ रहेगी।

मकर राशि: मकर राशि के जातकों को चांदी के आभूषण अथवा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स धनतेरस के दिन खरीदना चाहिए।

कुंभ राशि: इस राशि के लोग चांदी के आभूषण की खरीदारी कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश करके भी आप लाभ कमा सकते हैं।

मीन राशि: आपके लिए सोने अथवा चांदी के आभूषण इस धनतेरस पर खरीदने चाहिए।