रायपुर। आज का पंचांग-दिनांक 8 मई का राशिफल, शुभ संवत 2078 शक 1943, सूर्य उत्तरायन का…वैशाख मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि … शाम को 05 बजकर 21 मिनट तक.. दिन…शनिवार … उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र …दोपहर को 02 बजकर 47 मिनट तक… 8 मई चंद्रमा … मीन राशि में…8 मई का राहुकाल दिन 08 बजकर 45 मिनट से 10 बजकर 23 मिनट तक होगा.

8 मई का राशिफल

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-

मेष राशि

व्यवहार में नकारात्मकता तथा चिड़चिड़पन संभव…

असंतुष्टि के कारण भी गुस्सा बहुत आयेगा….

माता से जवाब ना करें…

उपाय-

ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें….

मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें….

रामबाण का पाठ करें….

वृषभ

आज सोच-समझ कर किए गए कार्य में अच्छी परिस्थितियां बनेगी…

अध्ययन से संबंधित क्षेत्र में सफलता…

व्यवसायिक यात्रा के योग…

उपाय-

ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….

बड़ो को प्रणाम कर दिन की शुरूआत करें….

मिथुन

लोगों पर भरोसा से हानि…

दोस्तों के बीच समय का व्यय…

शुक्रजन्य दोषों को दूर करने के लिए –

ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…

महामाया के दर्शन करें…

कर्क

आज काम करने में अनिच्छा रहेगी…

आलस्य हावी रहेगा….

छोटे भाई-बहनों से झगड़ा…

बचाव के लिए –

‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.

भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,

उड़द या तिल दान करें,

सिंह

पूजा-पाठ से संबंधित कार्य में व्यस्त रहेंगे…

पारिवारिक सदस्यों एवं दोस्तो से मुलाकात….

आज दिनभर मेलमुलाकात में निकल जायेगा…

उपाय –

ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें….

सत्यनारायण पूजा का प्रसाद खायें और खिलायें…

दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,

कन्या

स्वास्थ्य खराब हो सकता है…

घरेलू वस्तु के हानि से तनाव…..

नित्य के कार्यो में भी विलंब….

उपाय आजमायें-

ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..

दवाईयों का दान करें..

सूक्ष्म जीवों को आहार दें..

तुला

पार्टनरषीप में विवाद…

अध्ययन हेतु यात्रा संभव…

चोट लग सकती है…

निवृत्ति के लिए –

ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…

सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…

गाय या कुत्ते को आहार दें…

वृश्चिक –

महत्वाकांक्षा के अनुरूप लाभ….

साहित्यिक क्षेत्र से संबंधित जगह में सम्मिलित होंगे…

किसी व्यसन से शारीरिक कष्ट…

उपाय करें –

ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..

गुड़.. गेहू…का दान करें..

धनु

जीवनसाथी के स्वास्थ्य से तनाव….

पदोन्नति या नये अवसर की प्राप्ति…

अनिंद्रा से सर दर्द …पेट की तकलीफ …

निवृत्ति के लिए –

उॅ नमः शिवाय का जाप करें…

दूध, चावल का दान करें…

मकर

व्यवहारिक कुशलता से अवसर की प्राप्ति…

प्रयास में सफलता….

हडबड़ाहट से चोट…

उपाय आजमायें –

ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…

मसूर की दाल, गुड दान करें..

कुंभ –

सहयोगियों के साथ धन व्यय…

नई सोच से व्यवसायिक लाभ….

षिक्षकों से मुलाकात….

निवारण के लिए –

ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…

पीली वस्तुओं का दान करें…

गुरूजनों का आर्शीवाद लें..

मीन

वित्तीय विवाद सुलझेगा…

आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी…

कार्यक्षे़त्र में बदलाव संभव…

शांति के लिए –

ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…

चावल, दूध, दही का दान करें…

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी ज्योतिश्चार्य 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material