रायपुर। अगर आप व्हाट्स अप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आप के लिए है. दुनिया भर में सबसे ज्यादा पापुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्स अप आज 31 दिसंबर से बंद हो रहा है. व्हाट्स अप अब 1 जनवरी 2018 से कुछ खास स्मार्टफोन्स और ऑपरेटिंग सिस्टम्स को सपोर्ट नहीं करेगा.

1 जनवरी से जिन मोबाइल और ऑपरेटिंग सिस्टम को व्हाट्स अप सपोर्ट नहीं करेगा उनमें ब्लैक बेरी ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्लैक बेरी 10,  विंडोज फोन 8.0 ओएस शामिल है. इसके अलावा एंड्राइड के कुछ पुराने वर्जन वाले एंड्राइड फोन में भी फरवरी 2020 के बाद व्हाट्सअप सपोर्ट नहीं करेगा.

व्हाट्सअप का कहना है कि इस मैसेजिंग एप में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं कई नए फीचर्स डाले जा रहे हैं जो कि ये पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन सपोर्ट नहीं कर पाएंगे. व्हाट्स अप ने अपने यूजर्स को नए अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

व्हाट्सअप का कहना है कि नए एंड्राइड या 4.0 या फिर उसके अपग्रेडेड वर्जन, 7 या उससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम या 8.1 या उससे ऊपर का एंड्राइड वर्जन शामिल है वे व्हाट्सअप चला सकेंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले जून 2017 को दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में व्हाट्सअप बंद करने का ऐलान किया था लेकिन उसे बढ़ाते हुए 31 दिसंबर तक कर दिया था.