रायपुर। वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय ने वाट्सअप में चल रहे एक मैसेज के खिलाफ सिविल लाइन थाना में शिकायत की है. पाण्डेय ने एक लिखित शिकायत में कहा है कि वाट्सअप में उन्हें एक पीडीएफ भी प्राप्त हुआ है जिसमें एक लिफाफे की फोटोकॉपी औऱ उनके नाम से एक याचिका थी, जो कि महाधिवक्ता सतीश वर्मा को भेजी गई थी.
लिफाफे में प्रेषक का नाम जीपी सिंह, एडीजी ईओडब्ल्यू/एसीबी दर्ज है. लेकिन उस याचिका के अंत में किसी का भी हस्ताक्षर नहीं है. जो कि किसी और के द्वारा टाइप कराई गई है.
वाट्सअप में जो मैसेज चल रहा है उसके अनुसार वे EOW के मुखिया का मोहरा बनकर निलंबित IPS मुकेश गुप्ता के खिलाफ षड़यंत्र कर रहे हैं. जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने कई मामलों में स्टे दे रखा है. उनका कहना है कि यह उन्हें बदनाम करने की एक साजिश है. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर कार्रवाई करने कहा है.