दिल्ली. अरसे से इस बात की चर्चा हो रही थी कि व्हाट्सअप अपना बिजनेस एप लाने वाली है. आखिरकार कंपनी ने इसे लांच कर दिया है. इसमें कई सारे बेहद खास और नए फीचर्स हैं.

कंपनी ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित व्हाट्सअप बिजनेस एप को यूजर्स के लिए लांच कर दिया है. अभी इस एप को छोटे कारोबारियों औऱ कारोबार को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यूजर्स से मिलने वाले फीडबैक और रिस्पांस के बाद कंपनी इसमें औऱ भी फीचर्स जोड़ेगी. व्हाट्सअप का ये बिजनेस एप एंड्रायड यूजर्स के इस्तेमाल के लिए है. इसकी मदद से कंपनियां अपने कस्टमर्स के साथ बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकेंगी.

खास बात ये है कि इस एप को कंपनी ने इटली, अमेरिका, लैटिन अमेरिका, ब्रिटेन और इंडोनेशिया के मार्केट्स में लांच किया है. बहुत जल्द इसे भारत में भी लांच कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि कंपनी ने सितंबर 2017 से व्हाट्सअप बिजनेस अकाउंट प्रोग्राम के तहत बिजनेस अकाउंट्स का वैरिफिकेशन शुरु किया था. इन वैरिफाइड अकाउंट्स को ग्रीन टिक से कंपनी वैरिफाई करती थी.

दरअसल इस एप के आने के बाद छोटी कंपनियां अपने व्हाट्सअप बिजनेस प्रोफाइल में बिजनेस डिटेल, ईमेल औऱ कंपनी वेबसाइट समेत अन्य जानकारियां दे सकेंगी. इस अकाउंट को बिजनेस अकाउंट के साथ वैरिफाई करके बिजनेस अकाउंट के रुप में दर्ज किया जाएगा. फिर कुछ वक्त के बाद इन अकाउंट्स को फोन नंबर से वैरिफाई करके कनफर्म अकाउंट बना दिया जाएगा.

क्य़ा होंगे फीचर्स

इस बिजनेस एप की खास बात ये होगी कि इसमें मोबाइल नंबर को एड करने के साथ साथ लैंडलाइन नंबर भी एड कर सकते हैं. बिजनेस एप में टेक्सट मैसेजेस का आटोमेटिक रिप्लाई किया जा सकेगा. रिप्लाई का शिड्यूल बनाया जा सकेगा. एप में रजिस्टर करते समय बिजनेस कैटैगरी भी चुनी जा सकेगी. इसमें भी व्हाट्सअप वेब के माध्यम से मैसेज रिसीव और सेंड किए जा सकेंगे. व्हाट्सअप की नजर इस एप के जरिए छोटे बिजनेसमैन व कंपनियों को व्हाट्सअप की सुविधा प्रदान करके उनके बिजनेस में मदद करने की है. कंपनी बेहद जल्द इस एप को भारत में भी लांच करेगी.