WhatsApp PNR Check: अब आप व्हाट्सएप के जरिए अपना पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके साथ-साथ आप लाइव ट्रेन स्टेटस का भी पता लगा सकते हैं.

रायपुर. कुछ समय पहले तक पीएनआर स्टेटस चेक करना या लाइव ट्रेन का स्टेटस चेक करना मुश्किल काम था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पहले इसकी जानकारी हासिल करने के लिए यात्री को भारतीय रेलवे रिजर्वेशन नंबर 139 पर कॉल करना होता था या फिर आईसीआरटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपडेट पता करना पड़ता था. लेकिन अब यह प्रक्रिया आसान हो गई है.
आप अपने व्हाट्सएप के जरिए भी पीएनआर स्टेटस पता कर सकते हैं. इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट मेक माय ट्रिप के साथ करार किया है. इस समझौते के तहत पीएनआर स्टेटस, लाइव ट्रेन स्टेटस और अन्य जानकारियां यात्रियों को स्मार्टफोन पर ही मिलेगी.

  1. अपने स्मार्टफोन में डायल पैड पर जाएं.
  2. इसके बाद ‘7349389104’ (मेक माय ट्रिप का आधिकारिक व्हाट्सएप) नंबर को टाइप करें और इसे अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ें.
  3. नंबर को सेव करने के बाद अपने व्हाट्सएप को ओपन करें और कॉन्टैक्ट लिस्ट को रिफ्रेस करें.
  4. कॉन्टैक्ट को सर्च करें और चैट विंडो ओपन करें.
  5. अपना पीएनआर स्टेटस जानने के लिए पीएनआर नंबर और लाइव ट्रेन स्टेटस जानने के लिए ट्रेन नंबर मैसेज करें.
  6. इसके बाद मेक माय ट्रिप आपको रियल टाइम ट्रेन स्टेटस या पीएनआर स्टेटस सेंड करेगी.

इसके लिए आपके पास व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. इसके अलावा यूजर के पास इंटरनेट कनेक्शन, ट्रेन नंबर और पीएनआर नंबर होना चाहिए. बता दें कि मेक माय ट्रिप से तब तक रिप्लाई नहीं आएगा, जबकि आपको आपने मैसेज पर ब्लू टिक दिखाई न दे जाए.