WhatsApp की सिक्योरिटी को लेकर हाल ही में Elon Musk ने गंभीर आरोप लगाए थे. Elon Musk ने कहा था कि रात में यह ऐप डेटा शेयर करता है. अब इस सवाल का जवाब खुद WhatsApp के हेड Will Cathcart ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ऐसे आरोप लगे हैं, लेकिन ये गलत आरोप हैं.

WhatsApp के हेड Will Cathcart ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर मंगलवार को एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि पहले भी कई लोग ऐसा कह चुके हैं, लेकिन यह सही नहीं है और बार-बार एक ही बात को रिपीट करने का कोई मतलब नहीं है. X पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि हम सिक्योरिटी को गंभीरता से लेते हैं. इसी वजह से End-to-End Encrypt की सुविधा दी जाती है. मैसेजिंग ऐप हमे कोई डेटा नहीं भेजा जाता है.

एलन मस्क ने कही थी मेटा को कड़वी लगने वाली बात

दरअसल, यह मामला टेस्ला हेड एलन मस्क के लेटेस्ट पोस्ट से जुड़ा है. मस्क ने उस वक्त सभी वॉट्सऐप यूजर को चौंका दिया था, जब उन्होंने वॉट्सऐप पर यूजर का डेटा चोरी करने का आरोप लगाया. मस्क ने कहा कि वॉट्सऐप रोज रात को अपने यूजर का डेटा एक्सपोर्ट करता है. मस्क ने कहा था कि बहुत से लोगों को लगता है कि वॉट्सऐप एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.

मस्क के वॉट्सऐप पर आरोप थे कि मेटा का पॉपुलर प्लेटफॉर्म यूजर के डेटा को एनालाइज करता है. इसके बाद टारगेटेड एडवर्टाइजिंग के लिए इस डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. वॉट्सऐप अपने यूजर्स को ग्राहक के बजाय प्रोडक्ट बना रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक