WhatsApp bug: मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में एक बड़े बग के आने की खबर है. जिसकी वजह से लोगों के अकाउंट ऑटोमैटिक लॉगआउट हो रहे हैं. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की है. सिर्फ फोन ही नहीं डेस्कटॉप से भी WhatsApp अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो रहे हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि लॉगआउट होने के बाद दोबार लॉगिन करने के लिए 6 डिजिट को ओटीपी की जरूरत भी नहीं पड़ रही है, जबकि यह अनिवार्य होता है.

सिक्योरिटी के लिए हो सकता है खतरा

बता दें कि, बिना कोड के व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन नहीं किया जा सकता है और यदि ऐसा हो रहा है तो यह यूजर्स के अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए खतरा है. लॉगआउट होने के बाद यूजर्स के सिक्योरिटी कोड भी चेंज हो रहे हैं. यह दिक्कत एंड्रॉयड, आईओएस और वेब तीनों यूजर्स को हो रही है.

व्हाट्सएप ने इस बग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उसके सपोर्ट पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक यदि व्हाट्सएप को ऐसा लगता है कि कोई सिक्योरिटी इश्यू है तो वह अकाउंट को ऑटोमैटिक लॉगआउट कर सकता है, हालांकि यह काम व्हाट्सएप सिर्फ लिंक डिवाइस के साथ करता है, प्राइमरी डिवाइस के साथ नहीं. ऐसे में फिलहाल इसे एक बग माना जा रहा है. यह भी कहा जा रहा है कि यह उस बीटा टेस्टिंग का हिस्सा है जो व्हाट्सएप कर रहा है. दरअसल व्हाट्सएप में टेलीग्राम की तरह लॉगआउट फीचर आने वाला है.

अकाउंट को सिक्योर करने के लिए करें यह काम

फिलहाल ऑटोमैटिक लॉगआउट की समस्या के समाधान का कोई तरीका तो नहीं है, लेकिन आप अपने अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए कुछ काम कर सकते हैं. आपको अपने WhatsApp के टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन करना चाहिए. इसका फायदा यह होगा कि बिना कोड आपके अकाउंट को लॉगिन नहीं किया जा सकता है.

WhatsApp में ऐसे ऑन करें टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन

  • WhatsApp की सेटिंग में जाएं.
  • अब अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपको टू स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखेगा.
  • उस पर क्लिक करें और उसे ऑन करें.
  • यहां आपसे 6 डिजिट का पिन मांगा जाएगा.
  • बार बार लॉगिन के लिए इसी पिन का इस्तेमाल होगा, इसलिए इसे याद रखें.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक