दिल्ली। मशहूर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का बहुप्रतीक्षित डार्क मोड सेक्शन आखिरकार मोबाइल के एंड्रॉयड बीटा वर्जन के यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है। इस फीचर में बहुत सारी खासियतें होंगी।

इस फीचर की खास बात ये है कि इसके एक्टिवेट होने के बाद व्हाट्सएप का बैकग्राउंड का रंग पूरी तरह डार्क ग्रीन हो जाएगा। यूजर्स इस फीचर को एप के थीम सेक्शन में जाकर एक्टिवेट कर सकेंगे। वैसे कंपनी ने इस फीचर के लांच के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है लेकिन यूजर्स के फोन में इस फीचर ने काम करना शुरू कर दिया है।

हम आपको बताते हैं कि इस फीचर को फोन में कैसे एक्टीवेट करेंगे। सबसे पहले आप व्हाट्सएप  के बीटा वर्जन को ओपन करें। इसके बात राइट कॉर्नर में मौजूद मैन्यू आइकन पर टैक करें। अब सेटिंग में जाकर चैट ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां थीम के कई विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से आपको डार्क मोड को चुनना होगा। इस तरह से आपके फोन में डार्क मोड हो जाएगा एक्टीवेट।