नई दिल्ली. सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार ही अपने यूजर्स के लिए कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध करा रहा है जिसके यूजर इसका इस्तेमाल और अच्छे से इंजॉय कर सके. WhatsApp पर ऐसी सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है जिसके जरिए आप अपनी ऐप को अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं. FONT थीम से लेकर वॉल पेपर तक कुछ ऐसे बेसिक फीचर हैं जिसके जरिए आपका WhatsApp अनुभव और बढ़ जाएगा. यहां हम आपको इसी की जानकारी दे रहे हैं.

ऐसे बदलें Wallpaper

अपने वॉट्सअप का वॉलपेपर बदलने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करना होगा. इसके बाद सेटिंग्स में जाकर चैट्स में जाना होगा. अब Chat Wallpaper ऑप्शन में जाएं और अपनी पसंद के वॉलपेपर का चुनाव करें. यहां आप अपनी फोटो को भी वॉलपेपर के तौर पर लगा सकते हैँ.

ऐसा Video शेयर कर क्या चाहती है पूनम पांडेय, देखकर चौक जाएंगे आप…

फॉन्ट को बनाएं मजेदार

अगर आप चैटिंग को और मजेदार बनाना चाहते हैं तो आप किसी भी शब्द या लाइन को बोल्ड, इटैलिक या स्ट्राइकथ्रू डिजाइन में लिख सकते हैं. अगर आप बोल्ड लिखना चाहते हैं तो आपको टेक्स्ट के आगे और पीछे * लगाना होगा. वहीं, इटैलिक लिखने के लिए दोनों तरफ _ लगाना होगा. वहीं, स्ट्राइकथ्रू डिजाइन के लिए दोनों तरफ ~ लगाना होगा.

देखे पर्सनल Video: अपनी Sex Life शेयर करते हुए ये एक्ट्रेस बोली- मेरा ब्वॉयफ्रेंड बहुत Chu… है Chu… चीजे करता है

पिन टू टॉप

आप जिन कॉन्टैक्ट से सबसे ज्यादा बात करते हैं उसे सबसे ऊपर रखने के लिए चैट पिन टू टॉप कर सकते हैं. इसके लिए आपको चैट पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. इसके बाद सबसे ऊपर दिखने वाले पिन के आईकन पर टैप कर दें. इसे आप अनपिन भी कर पाएंगे. आप अधिकतम 3 कॉन्टैक्ट को ही पिन टू टॉप कर सकते हैं.

Video: मोनालिसा के नए भोजपुरी सॉग ने मचा दी गदर…

डार्क मोड ऐसे होगा इनेबल

अगर आप एंड्रॉइड बीटा वर्जन यूजर हैं तो आप अपनी चैट को एकदम नया लुक दे पाएंगे. इसके लिए आपको सेटिंग्स मे जाना होगा. इसके बाद Chats में जाएं. फिर Theme पर टैप करें. इसके बाद डार्क ऑप्शन का चुनाव करें.