WhatsApp new feature : WhatsApp जल्द ही यूजर्स द्वारा व्यू वंस यानी ‘एक बार देखें’ मोड ऑन कर भेजे गए मैसेज की सुरक्षा के मद्देनजर नया बदलाव करने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब व्यू वंस मोड ऑन कर भेजे गए फोटो या वीडियो का स्क्रीन शॉट नहीं लिया जा सकेगा. यही नहीं, स्क्रीन रिकॉर्डर को भी यह ब्लॉक करेगा.

दरअसल, WhatsApp ने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह विकल्प दिया था कि जिसे मैसेज भेजा गया है, उसके पढ़ने के बाद मैसेज गायब हो जाएगा. हालांकि अभी इसका स्क्रीन शॉट लेने की सुविधा है. लेकिन इससे व्यू वंस मोड का उद्देश्य पूरा नहीं हो रहा है. यही वजह है कि WhatsApp ने यूजर्स की सुविधा के लिए इसमें सुधार करने का फैसला किया है.

क्या है व्यू वंस मोड

  • मैसेज पाने वाले यूजर की फोटो या गैलरी में मीडिया सेव नहीं होता.
  • एक बार देखे जा सकने वाले फोटो या वीडियो भेजने के बाद, आप इन्हें दोबारा नहीं देख पाएंगे.
  • आप वो फोटो और वीडियो फिर से शेयर नहीं कर पाएंगे जो व्यू वंस मोड ऑन कर भेजे गए हैं.
  • अगर मैसेज पाने वाले यूजर ने ‘पढ़े गए मैसेज’ फीचर ऑन किया हुआ है, तो आप सिर्फ यह देख सकते हैं कि उन्होंने फोटो या वीडियो देखा है या नहीं.
  • 14 दिनों के अंदर उसे नहीं खोलते, तो वह मीडिया एक्सपायर हो जाएगा.
  • जब भी आपको एक बार देखे जा सकने वाली फोटो या वीडियो भेजने हों, तो हर बार आपको ‘व्यू वंस’ मोड चुनना होगा.
  • एक बार देखे जा सकने वाले मीडिया को बैकअप से तभी री-स्टोर किया जा सकता है, जब बैकअप लेते समय मैसेज खोला न गया हो. अगर फोटो या वीडियो देख लिया गया है, तो उसका बैकअप नहीं लिया जा सकता और न ही उसे री-स्टोर किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें :