मुंबई. वाट्सएप पर आपको लगातार कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. अब आपको एक और नया फीचर देखने को मिलेगा. एक नहीं, बल्कि तीन नए फीचर मिलेंगे. जो नए फीचर्स आने वाले हैं, उससे यूजर्स और ज्यादा क्रिएटिविटी के साथ इस्तेमाल कर पाएंगे.

 एक फीचर टेक्स्ट अलाइनमेंट की फ्लैक्सिबिलिटी है. इस नए फीचर के जरिए आप इंस्टैंट मैसेजिंग एप में टेक्स्ट को अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर पाएंगे. यूजर्स के लिए टेक्स्ट अलाइन करना आसान हो जाएगा. अब यूजर्स इमेज की कंपोजिशन के हिसाब से टेक्स्ट का अलाइनमेंट सेट कर पाएंगे. इस तरह टेक्स्ट से जुड़े इन फीचर्स से यूजर्स को आजादी मिलेगी.

दूसरे फीचर के बारे में बताएं तो अब आप टेक्स्ट का बैकग्राउंड बदल पाएंगे. यानी आपको यदि टेक्स्ट अलग दिखाना हो तो नया फीचर आपकी काफी मदद करेगा. यूजर्स चाहें तो टेक्स्ट का बैकग्राउंड कलर बदलते हुए किसी भी जरूरी टेक्स्ट को आसानी से हाइलाइट कर सकते हैं. यूजर्स के लिए इस फीचर को इस्तेमाल करना काफी मजेदार होगा. इसके जरिए यूजर्स अपनी क्रिएटिविटी को अलग लेवल पर ले जा सकते हैं.

 अब बात करें तीसरे फीचर के बारे में तो यूजर्स फॉन्ट के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे. आने वाले फीचर का ऑप्शन की-बोर्ड के ऊपर दिखाई देगा. इससे फोटो, वीडियो और GIFs एडिट करने में यूजर्स अपना हुनर दिखा सकते हैं और फ्लैक्सिबिलिटी का फायदा उठा सकते हैं.

 वाबीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी टेक्स्ट एडिटर के लिए ऐसे नए फीचर्स लाने पर काम कर रही है, जिनसे टेक्स्ट बैकग्राउंड बदलने, फॉन्ट के बीच स्विच करने और टेक्स्ट अलाइनमेंट में फ्लैक्सिबिलिटी जैसी चीजें आसानी से हो पाएंगी.