WhatsApp New Update: साल 2025 की शुरुआत में WhatsApp ने कई नए और मजेदार फीचर्स पेश किए हैं. इनमें सेल्फी से स्टिकर्स बनाने की सुविधा, स्टिकर पैक शेयर करने का विकल्प और मैसेज पर तेजी से रिएक्शन देने के लिए डबल टैप रिएक्शन शामिल हैं.
सेल्फी से स्टिकर बनाने का फीचर
WhatsApp अब यूजर्स को सेल्फी को स्टिकर में बदलने की सुविधा दे रहा है. इसके लिए, स्टिकर सेक्शन में जाएं और टॉप लेफ्ट पर दिखाई देने वाले ‘Create sticker’ बटन पर टैप करें. अपनी सेल्फी को अनोखे स्टिकर्स में बदलकर दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करना अब और भी मजेदार हो गया है.
स्टिकर पैक को शेयर करें (WhatsApp New Update)
WhatsApp पर अब आप स्टिकर पैक्स को सीधे चैट विंडो से शेयर कर सकते हैं. स्टिकर पैक के अंत में प्लस बटन पर टैप करें और एक नया विंडो खुल जाएगा, जहां से आप पूरा पैक किसी को भी फॉरवर्ड कर सकते हैं. यह सुविधा दोस्तों और परिवार के साथ आपके पसंदीदा स्टिकर साझा करना बेहद आसान बनाती है.
डबल टैप रिएक्शन: फास्ट और आसान
WhatsApp ने मैसेज पर रिएक्शन देने के तरीके को और तेज़ बना दिया है. अब आप किसी भी मैसेज पर केवल डबल टैप करके अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. पहले की तरह रिएक्शन मेन्यू खोलने के लिए मैसेज को होल्ड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कैमरा बैकग्राउंड्स और इफेक्ट्स (WhatsApp New Update)
WhatsApp का बिल्ट-इन कैमरा अब 30 नए बैकग्राउंड, इफेक्ट्स और फिल्टर्स के साथ आया है. यह फीचर फोटोज और वीडियोज को अधिक आकर्षक और कस्टमाइज्ड बनाने में मदद करेगा.
भविष्य के लिए बड़े अपडेट्स
Meta जल्द ही WhatsApp में नए फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है. खबरों के अनुसार, ‘Communities’ टैब को ‘AIs’ टैब से रिप्लेस किया जा सकता है, जहां यूजर्स अपने जरूरत के हिसाब से कस्टम AI चैटबॉट बना सकेंगे. इसके साथ ही, एक नया Meta AI Widget पेश किया जा सकता है, जिससे Meta की ChatGPT जैसी AI सेवाओं का उपयोग और भी आसान हो जाएगा.
WhatsApp के ये नए फीचर्स न केवल चैटिंग को मजेदार बना रहे हैं, बल्कि उपयोगकर्ताओं को अधिक कस्टमाइजेशन और तेज़ी से प्रतिक्रिया देने का अनुभव भी दे रहे हैं. Meta की इन कोशिशों से WhatsApp एक बेहतर और अधिक इंटरएक्टिव मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें