दिल्ली। आखिरकार भारत में  WhatsApp Pay को वित्तीय लेनदेन की मंजूरी मिल गई है। इसके बाद फोन पे, गूगल पे जैसे यूपीआई एप के लिए तगड़ा कंपिटीशन खड़ा हो गया है।
दरअसल व्हाट्सएप से पेमेंट होने पर लोगों को सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि पेमेंट का काम व्हाट्सएप के जरिए होने से उन्हें अलग से एप रखने की जरूरत नहीं होगी। व्हाट्सएप पिछले दो साल से भारत में WhatsApp Pay की टेस्टिंग कर रही थी। कई हजार यूजर्स पहले से ही बीटा वर्जन पर WhatsApp Pay का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही WhatsApp Pay को भारत में जारी करेगी। नए अपडेट के बाद आपको किसी दूसरे यूपीआई एप की तरह यूपीआई पिन बनाना होगा और उसके बाद आप पेमेंट कर सकेंगे।
यूपीआई पेमेंट कंपनीज की रेगुलेटरी बाडी एनपीसीआई ने व्हाट्सएप को हरी झंडी देने के साथ ही थर्ड पार्टी एप के लिए यूपीआई लेनदेन की सीमा तय की है जो कि एक जनवरी 2021 से लागू होगी। नए नियम के तहत सिंगर थर्ड पार्टी एप कुल यूपीआई लेन देन का अधिकतम 30 फीसदी ही होगा। सरकार ने यह फैसला यूपीआई में किसी एप के एकाधिकार को रोकने के लिए लिया है। एनपीसीआई ने हाल ही में कहा है भारत में अब हर महीने दो अरब यूपीआई ट्रांजैक्शन हो रहे हैं।