वॉट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट्स लेकर आता है. वॉट्सऐप अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके जरिए आप अब किसी भी भाषा में चैट करें, वॉट्सऐप इसका लाइव ट्रांसलेशन करेगा. इस फीचर पर फिलहाल काम किया जा रहा है. अभी ये बीटा टेस्टर्स के लिए तैयार नहीं है. ये गूगल की लाइव ट्रांसलेशन टेक्नोलॉजी की मदद से काम करेगा.
WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप पर एक नया लाइव ट्रांसलेशन फीचर डेवलप किया जा रहा है, जो कि डिवाइस पर ही काम करेगा. इसका मतलब यह है कि डाटा को किसी क्लाउड सर्वर पर भेजने की बजाय डिवाइस पर लोकली स्टोर किया जा सकता है. यह फीचर वॉट्सऐप फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.24.15.9 में देखा गया है.

यूजर्स का डेटा रहेगा सुरक्षित

रिपोर्ट्स के अनुसार, लोकप्रिय चैटिंग एप में भविष्य में यूजर्स चैटिंग के दौरान ही अन्य भाषा में किसी भी मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे. इस फीचर को गूगल लाइव ट्रांसलेशन तकनीक के तौर पर जाना जा रहा है. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि चैटिंग के दौरान मैसेज को रियल टाइम में ट्रांसलेट किया जाएगा, मगर यूजर्स के मैसेज को कंपनी के सर्वर पर नहीं भेजा जाएगा. ऐसे में साफ हो गया है कि नए अपडेट में यूजर्स के डेटा सेफ्टी का ध्यान रखा गया है. यूजर्स की कोई भी जानकारी एप से बाहर नहीं जाएगी.

कैसे काम करेगा यह फीचर

जानकारी के मुताबिक, यह फीचर शुरुआत में केवल हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में काम करेगा और बाद में इसे दूसरी भाषाओं का सपोर्ट दिया जा सकता है. फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर्स को लैंग्वेज पैक्स डाउनलोड करने पड़ सकते हैं. यह ट्रांसलेशन अपने आप चैट्स में हो जाएंगे और यूजर्स को किसी थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद नहीं लेनी होगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक