नई दिल्ली। WhatsApp अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लोगों पर नहीं थोपेगा. दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कंपनी ने स्पष्ट किया कि डाटा प्रोटेक्शन पॉलिसी के लागू होने तक नई प्राइवेसी पॉलिसी क्रियान्वित नहीं की जाएगी.
दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच में प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सुनवाई हुई. कंपनी का प्रतिनिधत्व करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने बताया कि नई पॉलिसी को स्वीकार नहीं करने वालों के लिए सुविधाओं में किसी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाएगी. लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि एप इस्तेमाल करने वालों को नया डाटा प्रोटेक्शन पॉलिसी के क्रियान्वित होने तक अपडेट करने के लिए संदेश आते रहेंगे.
बता दें कि प्राइवेसी पॉलिसी को कंपीटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) के खारिज किए जाने के बाद WhatsApp और Facebook ने दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली थी. सिंगल बेंच ने सुनवाई करते हुए याचिका का खारिज कर दिया था, जिस पर WhatsApp और पैतृक कंपनी Facebook ने डबल बेंच के समक्ष याचिका प्रस्तुत की है.
इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : सरकार के खिलाफ षडयंत्र, IPS जीपी सिंह पर राजद्रोह का मामला दर्ज
बता दें कि लोगों के डाटा को पैतृक कंपनी Facebook में शेयर करने वाली WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी की न केवल भारत में बल्कि दुनिया में कड़ी आलोचना हुई थी. हालांकि, WhatsApp ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि निजी संदेश पूरी तरह से इंस्क्रिपटेड हैं, और उन्हें न WhatsApp और न ही Facebook देख नहीं सकते हैं.
Read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक