दिल्ली। कई पुराने स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए बुरी खबर है। साल 2021 की शुरुआत के साथ ही इन फोन यूजर्स को बड़ा झटका लग सकता है।

दरअसल, कई पुराने स्मार्टफोन्स में व्हाट्सएप काम करना बंद कर सकता है। कंपनी 1 जनवरी 2021 से कुछ पुराने एंड्रॉयड और आईफोन से अपना सपोर्ट खत्म करने वाली है। जिसके कारण इन स्मार्टफोन्स से व्हाट्सएप का सपोर्ट खत्म हो जायेगा। इस लिस्ट में सैमसंग, एपल समेत कई मशहूर कंपनियों के फोन हैं। जिनमें ये सोशल मीडिया एप नए साल से काम नहीं कर सकेगा।

आपके पास अगर सैमसंग गैलेक्सी एस-टू है या फिर आप आईफोन फोर यूज कर रहे हैं तो मुमकिन है कि 1 जनवरी से आपको व्हाट्सएप एक्सेस करने में दिक्कत होगी। ये भी हो सकता है कि ये आपके फोन में काम ही ना करे। टेक्निकल एक्सपर्ट के मुताबिक Android 4.0.3 या इससे नीचे के वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन से व्हाट्सएप का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास इस वर्जन का स्मार्टफोन है तो आपको व्हाट्सएप यूज करते रहने के लिए फोन को अपग्रेड करने की जरूरत होगी।